Aamir Khan Marathi Teacher Passes Away: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान पर दुख के बदल छाए हुए हैं. उनके मराठी टीचर सुहास लिमये (Suhas Limaye) का निधन (Death) हो गया है. आमिर ने आज सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए अपने शिक्षक के प्रति आदर व्यक्त किया और उन्हें याद किया है. आमिर ने बताया कि वो उनके सबसे बेहतरीन शिक्षकों में से एक थे जिनके साथ उन्होंने कई यादगार पल बिताए हैं.
आमिर ने ट्विटर पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, "ये बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि मेरे मराठी सर सुहास लिमये का देहांत हो गया है. सर, आप मेरे सबसे बेस्ट टीचर्स में से एक थे. आपके साथ बिताया हुआ हर पल मैं एन्जॉय किया है. आपकी उत्सुकता और सिखाने-सीखने की इच्छा ही आपको एक महान शिक्षक बनाती है. आपके के साथ बिताए हुए 4 साल बेहद यादगार थे. हर एक याद मेरे जहन में बसा हुआ है. आपने सिर्फ मराठी ही नहीं बल्कि अन्य कई चीजें सिखाई. धन्यवाद. आप हमेशा याद आओगे. परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं."
— Aamir Khan (@aamir_khan) September 3, 2020
आमिर के इस पोस्ट से पता चलता है कि वो अपने इस टीचर के कितने करीब थे और उनके गुजर जाने से वो कितने दुखी हैं. अपनी फिल्म 'तारे जमीन पर' में एक शिक्षक की भूमिका निभा चुके आमिर ने आज ट्विटर के जरिए अपने सर को अंतिम श्रद्धांजलि दी है.
बात करें फिल्मों की तो आमिर जल्द ही करीना कपूर के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) में एक सिख व्यक्ति के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म के लिए काम भी जोरों से चल रहा है और इसे अगले साल रिलीज के लिए तय किया गया है.