कई सालों से काम न मिलने पर डिप्रेशन में हैं आदित्य चोपड़ा के भाई उदय, ट्विटर पर कही सुसाइड करने की बात
उदय चोपड़ा (Photo Credits : File Photo)

यश राज फिल्म्स (Yash Raj Films) के फाउंडर यश चोपड़ा (Yash Chopra) एक दिग्गज डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे. उन्होंने बॉलीवुड को बेहतरीन फिल्में दी और बहुत से लोगों का करियर चमकाया. उनके जाने के बाद यश राज फिल्म्स को उनके बेटे आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) संभाल रहे हैं. यश चोपड़ा के दो बेटे हैं आदित्य और उदय चोपड़ा. उदय चोपड़ा (Uday Chopra) के पिता ने लोगों को काम दिया और कई हीरो, हिरोइन्स को बुलंदियों तक पहुंचाया और आज उन्ही के बेटे उदय चोपड़ा के पास काम नहीं है. बड़े भाई आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं इसके बावजूद उदय चोपड़ा के पास पिछले 6 साल से काम नहीं है. उनकी आखिरी फिल्म साल 2013 में आई थी उसके बाद से उदय काम मिलने का इंतजार कर रहे हैं. अभी कुछ दिनों पहले उदय को स्पॉट किया गया  था. उनका वजन काफी बढ़ चुका है और वो पहचान में भी नहीं आ रहे हैं.

हाल ही में उदय चोपड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ ऐसे पोस्ट किए, जिससे साफ पता चलता है कि वो डिप्रेशन में हैं. उदय ने अपनी पोस्ट में लिखा,' मैं यह कन्फेस करता हूं कि मैं ठीक नहीं हूं, मैं कोशिश करता आया हूं लेकिन असफल हूं. अपने दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, कुछ देर के लिए मैने अपना ट्विटर अकाउंट डी-एक्टिवेट कर दिया है, ऐसा लगा मैं मरने वाला हूं. मुझे लगता है आत्महत्या एक अच्छा ऑप्शन है और मैं इसे जल्द ही अंजाम दूंगा. इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर हडकंप मच गया.

उदय चोपड़ा ने किया सुसाइड ट्वीट, (फोटो क्रेडिट्स Twitter)

यह भी पढ़ें: उदय चोपड़ा का विवादित बयान, कहा-भारत में गांजा वैध होना चाहिए

हालांकि, कुछ ही देर में उदय दोनों ट्वीट डिलीट कर दिए लेकिन तब तक इसके स्क्रीन शॉट वायरल हो चुके थे. उनके इस ट्वीट के बाद कहा जा रहा है कि वे डिप्रेशन में हैं. इससे पहले अगस्त 2018 में उन्होंने मानसिक बीमारी के बारे में एक ट्वीट किया था कि 'अगर आप या आपका कोई चाहने वाला मानसिक बीमारी का शिकार है तो कृपया उसकी मदद करिए.'