बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बॉलीवुड बनाएगा फिल्म, इन बड़े प्रोड्यूसर्स ने मिलाया हाथ
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट (Balakot, Pakistan) में स्थित आतंकी बेस कैम्पस पर किए गए एयर स्ट्राइक (air strike) पर अब बॉलीवुड जल्द ही एक फिल्म लेकर आएगा. इस फिल्म के निर्माण के लिए संजय लीला भंसाली, महावीर जैन, भूषण कुमार और अभिषेक कपूर ने हाथ मिलाया है. 26 फरवरी को इंडियन एयर फाॅर्स ने जैश-ए-मुहम्मद (Jaish-E-Mohammed) के कैम्पस पर हवाई हमला करते हुए उसे नेस्तनाबूत कर दिया था. इसे अब फिल्म के माध्यम से दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा.

मुंबई मिरर की खबर के अनुसार, इस फिल्म को लेकर रिसर्च एंड डेवलपमेंट का काम जारी है और इसकी शूटिंग इस साल के मध्य तक शुरू की जा सकती है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दी गई जानकारी में बताया गया कि ये फिल्म भारतीय वायु सेना के शौर्य को सलाम करेगी और इससे कमाए गए मुनाफे के ज्यादातर हिस्से को आर्म्ड फोर्सेज (armed forces) को दान में दिया जाएगा.

इतना ही नहीं, इस फिल्म के लिए बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स से बातचीत की जा रही है और वो इसमें अपनी रूचि भी दिखा रहे हैं. गौरतलब है कि फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की शानदार सफलता के बाद अब फिल्ममेकर्स के बीच वॉर पर आधारित फिल्मों को लेकर क्रेज बढ़ा है.

कई सारे फिल्म प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स ने बालाकोट, पुलवामा: द डेडली अटैक, सर्जिकल स्ट्राइक 2.0, वॉर रूम, हिंदुस्तान हमारा है और हाउ इज द जोश जैसे टाइटल्स को रजिस्टर करने के लिए इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन का दरवाजा खटखटाया है.

मीडिया रिपोर्ट में भी रिवील किया गया कि इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर करेंगे और इसमें दिखाया जाएगा कि किस तरह से आतंकी हमले की इस मुश्किल घड़ी में पूरे देश ने एकजुट होकर सेना का मनोबल बढ़ाया.