Notre-Dame Fire: पेरिस चर्च में भीषण आग, इतिहास को हुआ भयावह नुकसान, रवीना टंडन समेत इन सेलेब्स ने जताया दुख
नोट्रे डेम चर्च और रवीना टंडन (Photo Credits: IANS)

पेरिस (Paris) के ऐतिहासिक गिरजाघर नोट्रे-डेम कैथेड्रल (Notre Dame Cathedral) में सोमवार को आग लग गई, हालांकि मुख्य ढांचे को बचा लिया गया है लेकिन आगजनी से ऐतिहासिक इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सदियों की विरासत खाक हो गई. फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए नोट्रे-डेम का फिर निर्माण कराने का संकल्प लिया है.

बॉलीवुड से कई सारे सितारों ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए ट्विटर और इंस्टाग्राम समेत अपने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ट्वीट किया.

तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia): वो 800 साल तक हमारे इतिहास के रूप में ही नहीं लेकिन कईयों के लिए एक ऐसी जगह थी जहां उन्हें शांति, उम्मीद और विश्वास मिला. ये आलीशान स्मारक विश्वभर के कलाकारों के लिए एक प्रेरणा के स्रोत के रूप में ही था. लेकिन ये देखकर बेहद दुख हो रहा है कि मानवता खो गई है. #नोट्रेडैमटुडे

रितेश देशमुख (Ritiesh Deshmukh): "ये घटना दुनियाभर के लिए है. मेरे दुख को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. हर नोट्रे दम प्रेमी के लिए- मुझे माफ करना."

रवीना टंडन (Raveena Tandon): हे भगवान. बेहद भयावह. ये इतिहास और प्राचीन धरोहर को हुआ बड़ा नुक्सान है."

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor): नोट्रे डेम डी पेरिस कैथेड्रल रहेगा! इसके साथ लाखों लोगों की शुभकामनाएं और प्रार्थनाएं हैं."

आपको बता दें कि दमकल विभाग के करीब 400 कर्मियों ने काफी मशक्कत की और वे काफी नुकसान के बावजूद आगे के टावर बचाने में कामयाब रहे. उप गृहमंत्री लॉरेंट नुनेज मौके पर पहुंचे और ‘‘बेहद सावधानी’’ बरतने का आग्रह करते हुए उन्होंने बताया कि इतनी देर में पहली बार आग की लपटे थोड़ी कम हुई हैं. फ्रांस के अभियोजकों ने फिलहाल आग लगने के पीछे किसी भी तरह की साजिश की आशंकाओं को खारिज कर दिया है.