शक्ति कपूर ने अपने करियर में 700 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. हम सब ने उनको कई बार बड़े पर्दे पर विलेन के रूप में देखा है. इसके अलावा उन्होंने अपनी कॉमेडी से भी दर्शकों को खूब हंसाया है. आज शक्ति कपूर अपना 66वां जन्मदिन
मना रहे हैं. इस अवसर पर हम आपको उनसे जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं जिसने सबको हैरान कर दिया था. साल 2005 में एक न्यूज़ चैनल ने उन पर स्टिंग ऑपरेशन किया था. वीडियो में देखा जा सकता था कि शक्ति कपूर ने एक लड़की को
टीवी शो में रोल देने के बदले में सेक्शुअल एडवांटेज लेने का प्रयत्न किया था. साथ ही शक्ति कपूर ने यह भी कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा हो होता है. सारी सफल अभिनेत्रियों ने ऐसे फेवर दिए हैं.
इस वीडियो को देखकर बॉलीवुड के सभी सितारें हैरान रह गए थे. स्टिंग ऑपरेशन के बाद शक्ति के खिलाफ कड़े कदम उठाएं गए थे. उनका फिल्मों में अभिनय करना बैन कर दिया गया था. इसके बाद शक्ति ने सबसे माफ़ी भी मांगी थी और कहा था कि
उनके खिलाफ किसी ने साजिश की है.
शक्ति कपूर ने रियलिटी शो 'बिग बॉस' में भी भाग लिया था. उन्हें बिग बॉस सीजन 5 में देखा गया था. कहा जाता है कि शो के दौरान शक्ति को सलमान की एक बात से काफी बुरा लगा था.
आपको बता दें कि शक्ति कपूर ने 'राजा बाबू' , 'गुंडा' और 'अंदाज अपना अपना' जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया है. दर्शक उनके अलग अंदाज को खूब पसंद करते हैं.