बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) शुरू के होने के साथ ही एक नाम जो काफी चर्चा में छाया हुआ है वो है प्रतीक सहजपाल (Pratik का. घर में उनके झगड़े हर किसी के साथ होते दिखाई दे रहें हैं. ऐसे में अब प्रतीक का एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसे देखकर हर कोई दंग है. दरअसल प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट घर में नई पॉवर के साथ आए हैं. वो जिसे चाहे घर का हिस्सा इस्तेमाल करने देंगे और जिसे ना चाहे वो नहीं कर सकता. ऐसे में बाकी घर वालों को गार्डन एरिया में ही रहना है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो हो रहा है. जिसके चलते प्रतीक लोगो के निशाने पर हैं.
दरअसल माइशा अय्यर कपड़े बदलना चाहती थी लेकिन प्रतीक इसके लिए घर का इस्तेमाल करने से मना कर देते हैं. जिसके बाद थी माइशा लगेज एरिया में ही कपड़े बदलने लग जाती हैं लेकिन तभी प्रतीक वहां आ जाते हैं. जिसे देखकर थी माइशा काफी नाराज हो जाती हैं और वो प्रतीक पर बुरी तरह से बरस पड़ती हैं. जिसके बाद कई घर वाले माइशा अय्यर के सपोर्ट में आ जाते हैं. लेकिन तभी शमिता आकर मामले को संभालती हैं. वो कहती हैं प्रतीक का इंटेशन नहीं था वो गलती से वहां चला गया. जिसके बाद जय और करण माइशा और प्रतीक को साथ बैठकर मामले को हल करने की सलाह देते हैं.
Here’s the video lovelies! Our fave #ShamitaShetty telling it like it is. Taking a stand for #PratikSehajpal #BiggBoss15 pic.twitter.com/V4tYMfwNTy
— alittlebitpush (@parash08) October 4, 2021
वैसे आपको बता दे कि घर के अंदर जय और प्रतीक के बीच भी काफी बहस होती दिखाई दी है. जहां ये दोनों एक दूसरे को धक्के मारते भी नजर आए थे. जिसके बाद घर का एक शीशा टूट जाता है.