Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म 'छपाक' को लेकर जोरों शोरों से प्रचार में हुई हैं. हाल ही में वो इस फिल्म को प्रमोट करने सलमान खान (Salman Khan) के पॉपुलर टीवी शो 'बिग बॉस 13' के सेट पर पहुंची जहां उन्होंने जमकर धमाल मचाया. दीपिका ने सलमान के साथ न सिर्फ डांस किया बल्कि उनके साथ गेम भी खेला. कलर्स टीवी (Colors TV) ने शो का एक प्रोमो भी शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि ये दोनों जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
सलमान यहां दीपिका को कुछ पर्सनालिटीज के नाम देकर कहते हैं कि उन्हें इसमें से लोगों को चुनकर उनके साथ किल, मैरी या डेट पर जाना होगा. इसका दीपिका मजेदार जवाब भी देती हैं.
Watch @beingsalmankhan set the stage on fire with @deepikapadukone, tonight at 9 PM on #WeekendKaVaar! #BB11 pic.twitter.com/d1DhF2a38p
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 19, 2017
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13: सनी लियोनी का सरप्राइज देख हैरान रह गए सलमान खान, स्टेज पर की जमकर मस्ती
यही नहीं सलमान और दीपिका एक साथ मिलकर बेहद प्यारभरे अंदाज में डांस भी करते हैं. दीपिका यहां रेड कलर के ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आईं और शो पर एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया.
यकीनन शो का ये प्रोमो देखकर पता चलता है कि इसका आनेवाला एपिसोड काफी दिलचस्प होगा और दर्शक भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.