Bigg Boss 13 Day 31 Highlights: रश्मि देसाई ने पलटा गेम, आरती सिंह को किया वादा भी तोड़ा

सलमान खान के शो 'बिग बॉस 13' के हालिया एपिसोड में हमने देखा कि सिद्धार्थ डे शो से बाहर हो गए हैं. अब 'बिग बॉस' के लेटेस्ट एपिसोड में 'बीबी होम डिलीवरी टास्क' के दौरान घरवालों की एक दूसरे के प्रति वफादारी देखने को मिलेगी. इसी के साथ आज घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री भी देखने को मिलेगी.

बिग बॉस 13 (Image Credit: Colors/Instagram)

Bigg Boss 13 Day 31 Highlights: बिग बॉस के घर से सिद्धार्थ डे बाहर हो चुके हैं. अब 'बीबी होम डिलीवरी टास्क' के दौरान घरवालों की एक दूसरे के प्रति वफादारी में देखने को मिलेगी. बिग बॉस के आज के एपिसोड में वाइल्ड कार्ड एंट्रेंट में तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla), खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) सीक्रेट रूम के जरिए घरवालों के गेम पर नजर रखेंगे. ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13 Ep 22 Sneek Peak | 30 Oct 2019: Shefali Zariwala ने Ticket To Finale टास्क किया जज

माहिरा शर्मा हैं पहली डिलीवरी गर्ल 

शो में आज 'बीबी डिलीवरी टास्क' की शुरुआत हो जाती है और यहां माहिरा शर्मा पहली डिलीवरी गर्ल हैं जो पारस छाबड़ा को उनका आर्डर डिलीवर करती हैं. इधर रश्मि देसाई (Rashami Desai) के गेम से तहसीन पूनावाला खुश दिखाई पड़ते हैं क्योंकि वो लगातार अपनी स्ट्रेटेजी बदलती रहती हैं. शेफाली बग्गा, आरती सिंह और शहनाज गिल भी हाथ मिला लेती हैं और खुद के लिए खेलने का फैसला करती हैं.

रश्मि देसाई ने पलटा गेम

रश्मि देसाई अपने शब्दों के विपरीत फैसला करती हैं कि वो अगले राउंड तक जाएंगी और यहां झगड़ा शुरू होता है. शहनाज बहस करती हैं जिसके बाद वो साइकिल और डिलीवरी बैग ले लेती हैं. रश्मि खाना डिलीवर करने निकल पड़ती हैं और पारस से उनकी बहस होती हैं.

तहसीन को इनसेक्युर लगे पारस 

बिग बॉस तहसीन का स्वागत करते हैं और उन्हें उनके ऑब्जरवेशन के बारे में पूछते हैं/ तहसीन कहते हैं कि पारस इनसेक्युर हैं, रश्मि बड़ी ही चालाकी से खेल रही हैं और आरती भावुक हो जाती हैं.

आरती सिंह बनी पहली डिलीवरी गर्ल 

आरती सिंह असीम रियाज का आर्डर डिलीवर करती हैं जिससे उन्हें एक पॉइंट मिलता है.

पारस ने रश्मि से गेम बदलने की गुजारिश की

पारस रश्मि से अनुरोध करते हैं जिसके बाद वो शेफाली की जगह देवोलीना कोदेवोलीना को गर्ल बनाती हैं.  रश्मि के फैसले से घरवाले चिढ जाते हैं खासकर आरती सिंह जो रश्मि से कहती हैं कि उन्होंने उनके साथ विश्वासघात किया है.

Share Now

\