![FIRST LOOK: 'बिग बॉस 12' विनर घर ले जाएगा ये शानदार ट्रॉफी, सामने आई तस्वीर FIRST LOOK: 'बिग बॉस 12' विनर घर ले जाएगा ये शानदार ट्रॉफी, सामने आई तस्वीर](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/12/salman-khan-bigg-boss-12-380x214.jpg)
सलमान खान (Salman Khan) का सबसे चर्चित टीवी शो 'बिग बॉस सीजन 12' (Bigg Boss Season 12) जल्द ही अंत हो जाएगा. जानकारी है कि आनेवाली 30 दिसंबर को इस शो के ग्रैंड फिनाले पर विनर की घोषणा कर दी जाएगी. अब तक इस शो पर श्रीसंत, करणवीर बोहरा, दीपक ठाकुर, दीपिका कक्कड़, सुरभि राणा, रोमिल चौधरी बचे हुए हैं. अब दर्शकों को निगाहें इन्हीं पर टिकी हुई हैं और साथ ही सबके मन में ये सवाल है कि इस साल कौनसा कांटेस्टेंट 'बिग बॉस 12' की विनिंग ट्रॉफी अपने घर ले जाएगा?
इसी बीच अब शो की विनर्स ट्रॉफी की एक फोटो सामने आई है. फैशन डिजाइनर सब्यसाची सतपथी (Sabyasachi Satpathy) जोकि 'बिग बॉस सीजन 11' में नजर आ चुके हैं, ने अपने फेसबुक पर ट्रॉफी की एक फोटो को शेयर किया है. विनर ट्रॉफी में 'बिग बॉस सीजन 12' की एक झलक भी देखने को मिलती है. इस फोटो को पोस्ट करके सब्यसाची ने दावा किया है कि ये 'बिग बॉस 12' की विनर्स ट्रॉफी है.
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/12/trophy-1.jpg)
आपको बता दें कि हर साल शो पर ग्रैंड फिनाले से पहले किसी दो प्रतिभागियों को ये मौका दिया जाता है कि उनमें से कोई एक बिग बॉस द्वारा दी जा रही राशि को स्वीकार करके घर छोड़ दें. अब सभी इस सोच में भी हैं कि इस साल ये अवसर किस कांटेस्टेंट को हासिल होगा?
इसी के साथ शो के ग्रैंड फिनाले पर अक्सर 3 तीन कांटेस्टेंट्स ही पहुंच पाते हैं जिसमें से कोई एक शो का विनर बनकर उभरता है. अब सभी को उस दिन का इंतजार है जब इस साल शो के विजेता की घोषणा सलमान खान स्टेज पर करेंगे.