बिग बॉस सीजन 12 को दर्शकों से उस तरह का रिस्पोंस नहीं मिल पा रहा है जैसा कि इसे अपने हर सीजन में मिलता आया है. ऐसे में अब शो के मेकर्स इसकी घटती टीआरपी को उठाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में सीजन 11 के कांटेस्टेंट रह चुके विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे इस शो में नजर आए थे. और अब इस शो में सपना चौधरी की एंट्री होने की खबर सामने आई है.
ट्विटर पर बिग बॉस की अंदर की जानकारी का खुलासा करने का दावा करने वाले ट्विटर हैंडल 'खबरी' ने इस बात की जानकारी दी है. हालांकि 'खबरी' द्वारा दी गई जानकारी कई बार गलत भी साबित हुई है लेकिन अब देखना ये है कि क्या वाकई शो में सपना की एंट्री होती है?
हर साल इस शो में दिवाली वाले वीक में पुराने कांटेस्टेंट्स के आने की प्रथा रही है. इस साल भी अपनी इसी प्रथा को बरकार रखते हुए शो के मेकर्स इस शो में अपने पुराने कांटेस्टेंट्स को लेकर आएंगे. शो में सपना गेस्ट के रूप में नजर आएंगी जहां वो प्रतिभागियों को टिप्स देते हुए उन्हें उनकी परफॉर्मेंस के बारे में बताएंगी.
आपको याद होगा कि किस तरह हरयाणवी डांस से अपनी पहचान बानेवाली सपना ने नेशनल टीवी पर 'बिग बॉस' से खुदको और भी बड़े पैमाने पर कामयाब बनाया. शो से बाहर निकलने तक सपना किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं थी और सोशल मीडिया पर उनके फैंस की तादाद भी लाखों में हो गई.
अब सभी को शो के उन एपिसोड्स का इंतजार है जब सपना अपने डांस और प्रेजेंस से सबका दिल जीत लेंगी.