विरुष्का के बाद यूट्यूबर भुवन बम ने दीपवीर की रिसेप्शन पार्टी पर बनाया ऐसा वीडियो, नहीं रोक पाएंगे हंसी
भुवन बम, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Photo Credits: Instagram)

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने इटली के कोमो लेक में कोंकणी और सिंधी परम्परा का पालन करते हुए 14 और 15 नवंबर को शादी की. शादी के बाद उन्होंने अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिसे खूब लाइक्स और कमेंट्स मिले. इटली में ग्रैंड शादी के बाद ये कपल लुम्बि लौट आया. रणवीर के घर दीपिका का बड़े ही शाही अंदाज में गृह प्रवेश किया गया. हाल ही में रणवीर और दीपिका ने बैंगलोर में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी थी जिसमें उनके सभी करीबी मेहमान नजर आए.

अगर आपको याद होगा तो पिछले साल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की वेडिंग रिसेप्शन के वीडियो को डब करके यूट्यूबर भुवन बम ने एक मजेदार वीडियो बनाया था. अब इस बार रणवीर और दीपिका की रिसेप्शन के वीडियो को लेकर भुवन ने एक बार फिर फनी वीडियो बनाया है.

वीडियो को शेयर करके भुवन ने लिखा, "रणवीर और दीपिका की रिसेप्शन पार्टी से कुछ झलकियां."

ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह से शादी के बाद भी दीपिका पादुकोण ने नहीं हटवाया रणबीर के नाम का टैटू, ये रहा सबूत

इस वीडियो को भुवन ने काफी हास्यसप्द अंदाज में डब किया है. सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो वायरल हो रहा है और इसे काफी लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं.

आपको बता दें कि भुवन इंटरनेट के बेहद पोपुलर यूट्यूबर्स में से एक हैं. उनके वीडियोज को सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज मिलते हैं.