Bhojpuri Songs for Chhath Puja Celebration: छठ पूजा भोजपुरी लोगों का एक प्रमुख त्योहार है. इस त्योहार पर सूर्य देव की पूजा की जाती है. छठ पूजा के दौरान कई तरह के गीत गाए जाते हैं. इन गीतों में छठ पूजा के महत्व और भगवान सूर्य की महिमा का वर्णन किया जाता है. छठ पूजा के गाने भोजपुरी संस्कृति का एक अहम हिस्सा हैं. Bhjpuri Songs on Chhath Puja: छठ पूजा पर इन भोजपुरी गानों से बनाएं माहौल, भक्तिमय हो जाएगा माहौल (Watch Videos)
छठ पूजा के गीतों में भक्ति और उत्साह का संगम होता है. ये गीत लोगों को भक्ति भाव में डुबो देते हैं और साथ ही उन्हें उत्साहित भी करते हैं. छठ पूजा के गीतों की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इन गीतों को हर साल लाखों लोग सुनते हैं.
छठ घाटे चली
चला गंगा किनारे
जोड़े जोड़े फलवा
उगा हे सूरज देव
पियरी पिहर ल
छठ पूजा के गीतों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये गीत बहुत ही सरल और सहज होते हैं. इन गीतों को कोई भी आसानी से गा सकता है. इसी वजह से ये गीत हर घर में गूंजते हैं. छठ पूजा के गीतों को भोजपुरी गायकों द्वारा गाया जाता है. इन गायकों में पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, मनोज तिवारी, और राकेश पांडेय जैसे गायक शामिल हैं. ये गायक अपनी आवाज से लोगों को छठ पूजा के भक्ति भाव में डुबो देते हैं.