ग्लैमर वर्ल्ड (Glamour World) से एक हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आ रही हैं. खबर कि सुबर्ना जश (Subarna Jash) नाम की एक बंगाली एक्ट्रेस (Bengali Actress) ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक 9 फरवरी की रात इस बंगाली एक्ट्रेस ने अपने घर के सीलिंग फैन से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. ऐसे में जब घरवालों को इसकी जानकारी मिली तो उसे लेकर वो अस्पताल भागे लेकिन वहां डॉक्टरों ने एक्ट्रेस की मृत घोषित करार दिया, जिसके बाद सुबर्ना की बॉडी को पोस्ट मोर्टेम के लिए भेज दिया गया. परिवार के मुताबिक सुबर्ना पिछले काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रही थी.
सुबर्ना ने कई टीवी शो में सपोर्टिंग रोल किया. उन्हें आखिरी बार मयूरपंखी में देखा गया था. खबर के मुताबिक सुबर्ना हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थी. जिसके लिए वो कोलकाता आ गई जहां से उन्होंने पढ़ाई के साथ काम करना भी शुरू कर दिया. जिसके बाद उन्हें कई सपोर्टिंग रोल भी मिल गए. लेकिन कोई बड़ा रोल उन्हें नहीं मिल पा रहा था.
जिसके चलते सुबर्ना काफी परेशान थी और वो अपने घर वापस लौट गई थी. जिसके बाद अब उन्होंने सुसाइड कर लिया. जिसके चलते इंडस्ट्री में दुख का माहौल पसरा हुआ है.