Bigg Boss 15 शुरू होने से पहले ही ट्विटर पर उठी बायकॉट की मांग, सलमान खान के शो पर क्यों भड़के यूजर्स
तमाम यूजर्स सलमान खान के इस शो पर निशाना लगा रहें हैं और इसे बायकॉट करने को कह रहें हैं. यूजर्स अलग अलग वजह बता इस शो पर बैन लगाने की मांग कर रहें हैं और भारत सरकार से भी अपील की जा रही है.
सलमान खान (Salman Khan) का विवादित शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) आज से शुरू होने जा रहा है. इस शो को 2 अक्टूबर की रात से कलर्स टीवी (Colors TV) पर देखा जा सकता है. जबकि वहीं 24 घंटे शो देखने के लिए यूजर्स वूट एप का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन शो शुरू होने से पहले ही अब ट्विटर पर इसके बायकॉट को लेकर मांग उठने लगी है. तमाम यूजर्स सलमान खान के इस शो पर निशाना लगा रहें हैं और इसे बायकॉट करने को कह रहें हैं. यूजर्स अलग अलग वजह बता इस शो पर बैन लगाने की मांग कर रहें हैं और भारत सरकार से भी अपील की जा रही है.
दरअसल कुछ दिन पहले खबर आई कि बिग बॉस 15 में रिया चक्रवर्ती की एंट्री हो सकती है. जिसके बाद सुशांत सिंह राजपूत के फैंस रिया पर निशाना साधने लगे. कोई रिया को घर में लाने के खिलाफ आवाज लगाता दिखाई दे रहा है तो कोई होस्ट सलमान खान पर निशाना साधते नजर आ रहा है. आप भी देखिए लोग किस तरह निशाना साधने में जुटे हुए हैं.
आपको बता दे कि ये पहली बार नहीं है जब सलमान खान के शो का विरोध हो रहा हो. लेकिन गांधी जयंती के मौके पर शुरू हो रहें इस शो के खिलाफ अब यूजर्स सुशांत के लिए सत्याग्रह की बात कर शो के विरोध में मोर्चा खोल रहें हैं.