Bakrid 2020: कोरोना का इलाज करा रहें अमिताभ बच्चन ने अस्पताल से सभी को दी ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद
अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

इस साल ईद-उल-अजहा का त्योहार 1 अगस्त को देश में मनाया जाएगा. हालांकि सऊदी अरब में 31 जुलाई को ही बकरीद मनाई जाएगी. ऐसे में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने पूरी दुनिया भर में मौजूद अपने फैंस को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी है. दरअसल अमिताभ बच्चन इन दिनों मुंबई के नानावती अस्पताल में एडमिट हैं जहां वो कोरोना का इलाज करा रहे हैं जबकि अमिताभ के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी उसी अस्पताल में मौजूद हैं. वो भी कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. जहां दोनों तबीयत पहले से काफी बेहतर बताई जा रही है. हालांकि ये अस्पताल से कब तक डिस्चार्ज होंगे ये साफ़ नहीं हो पाया है.

अस्पताल में एडमिट होने के बावजूद अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी भावनाएं व्यक्त करते रहते हैं. यही वजह है कि उनके नए नए पोस्ट आए दिन देखने को मिल जाते हैं. आप भी देखिए अमिताभ का ये खास पोस्ट जिससे उन्होंने बकरीद से पहले अपने तमाम फैंस को विश किया है.

ईद-उल-अजहा के बारे में अहम बातें 

बकरा ईद (Bakra Eid), बकरीद (Bakreed), ईद-उल-अजहा (Eid Al Adha) या फिर ईद-उल जुहा (Eid Ul Adha) ये इस्लामिंक कैलेंडर (Islamic Calendar) के अनुसार 12वें महीने की 10 तारीख को मनाई जाती है. जबकि देश में बकरीद 1 अगस्त को मनाई जाएगी. बकरीद के दिन को फर्ज-ए-कुर्बानी के दिन के रूप में मनाया जाता है. इस्लाम में मुस्लिमों और गरीबों का खास ध्यान रखने की परंपरा है. इस वजह से बकरीद पर गरीबों का विशेष ध्यान रखा जाता है. इस दिन कुर्बानी के बाद गोश्त के तीन हिस्से किए जाते हैं. इन तीन हिस्सों में खुद के लिए एक हिस्सा रखा जाता है और बाकी के दो हिस्से गरीब और जरूरतमंदों को बांट दिए जाते हैं.