पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, आतिफ ने इस महीने की शुरुआत में न्यूयॉर्क में आयोजित पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान एक भारतीय गाना गाया था. इस वजह से पाकिस्तान की जनता उनकी जमकर आलोचना कर रही है. आतिफ की देशभक्ति पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि, "आतिफ के लिए कोई रिस्पेक्ट नहीं है." एक और व्यक्ति ने लिखा कि, "आतिफ असलम का बहिष्कार करना चाहिए."
एक और यूजर ने इस विषय में कहा कि, "मैने सुना कि आतिफ ने पाकिस्तान का झंडा पकड़ने से इंकार किया. अगर यह सच है तो इससे शर्मनाक और कुछ नहीं हो सकता."
Have heard Atif Aslam refused to hold the Pakistan flag! If true it is shameful indeed! Why wld he do such a senseless act? For commercial purposes? Disgusting! And I really liked his work too. But this act has destroyed it all.
— Shireen Mazari (@ShireenMazari1) August 8, 2018
अब आतिफ असलम ने सोशल मीडिया के जरिए अपने हेटर्स को करारा जवाब दिया है. उन्होंने लिखा कि, " मेरे देश का झंडा मेरी पहचान है और मेरे फैन्स यह जानते हैं कि मैं इसका सम्मान करना कितनी अच्छी तरह जानता हूं. मुझे इस बात की बहुत खुशी है और बेहद फक्र है कि मेरे फैन्स फेक प्रोपेगंडा का जवाब देना अच्छी तरह जानते हैं. मुझे उम्मीद है कि नए पाकिस्तान में उन सब लोगों को इज्जत देना जान जाएं जिन्होंने पाकिस्तान का नाम पूरी दुनिया में रोशन में किया है."
आपको बता दें कि आतिफ ने बॉलीवुड के कई गाने गाए हैं. लोग उनकी आवाज को बेहद पसंद करते हैं और भारत में उनके करोड़ों फैन्स भी हैं.