किशोर कुमार की जगह ले पाना असंभव : आशा भोसले

मशहूर गायिका आशा भोसले का कहना है कि दिग्गज गायक किशोर कुमार एक ऐसे शख्स थे, जिनकी जगह लेना किसी के लिए भी असंभव है.

किशोर कुमार और आशा भोसले (Photo Credits: Instagram)

मशहूर गायिका आशा भोसले का कहना है कि दिग्गज गायक किशोर कुमार एक ऐसे शख्स थे, जिनकी जगह लेना किसी के लिए भी असंभव है. बयान के मुताबिक, संगीत रियलिटी शो 'दिल है हिंदुस्तान 2' के एक एपिसोड की शूटिंग करते समय आशा ने अपने पसंदीदा सह-गायक किशोर कुमार के बारे में यह बात कही.

उन्होंने वर्ष 1957 की फिल्म 'आशा' से गीत 'ईना मीना डीका' की रिकॉर्डिग की यादें साझा की.

आशा ने कहा, "किशोर कुमार ऐसे शख्स थे कि उन्होंने अपनी सुंदर आवाज से सभी को दबा दिया और इसके साथ वह अपने आसपास के लोगों को खुश रखते थे."

उन्होंने कहा, "वह संगीत उद्योग की असली मणि थे. मैंने हमेशा उनके साथ काम का आनंद लिया है. आज किसी और का उनकी जगह ले पाना असंभव है."

दोनों ने 'आप यहां आए किसलिए', 'छोड़ दो आंचल जमाना क्या कहेगा' और 'ओ साथी चल' जैसे शानदार गीत दिए हैं.

Share Now

\