पार्श्व गायिका आशा भोसले (Asha Bhosle) ने देश में राम (Ram) नाम को लेकर चल रहे विवाद के बीच ऐसा ट्वीट किया है जिसके चलते अब उन्हें ऑनलाइन ट्रोल्स (online trolls) का शिकार होना पड़ा. आशा भोसले ने ट्वीट करते हुए अपने फैंस से पूछा कि क्या वो अपना सदाबहार गीत 'दम मारो दम, बोलो सुबह शाम हरे कृष्णा हरे राम' (Dum Maaro Dum, Hare Krishna Hare Ram) गा सकती हैं? उनके इस ट्वीट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रया देते हुए उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
आशा भोसले के इस ट्वीट पर लोगों ने कमेंट करते हुए उनकी जमकर खिल्ली उड़ाई. एक यूजर ने ये भी लिख दिया कि उनकी सरकार है वो जो चाहे कर सकती हैं.
Dum Maro Dum...Bolo Subh Shyam Hare Krishna Hare Ram..can I perform this evergreen song or not ? 😊🙏🏼
— ashabhosle (@ashabhosle) July 26, 2019
इन ट्वीट्स पर डालें एक नजर:
"देखिए कानूनी तौर पर तो हां, आप गा सकती हैं। कोई रोक नहीं सकता। पर एक बार आपको सामाजिक तौर पर भी सोचना चाहिए। ये गीत गंगा-जमुनी तहज़ीब के अनुकूल नहीं है। इसलिए हरे अल्लाह, हरे राम गायें तो ज़्यादा बेहतर होगा। बाकी आपकी इच्छा, आपकी सरकार है, हम कौन होते हैं बोलने वाले।" pic.twitter.com/Esk4Vrpghm
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) July 26, 2019
I have been your fan since as long as I can remember @ashabhosle ji & I am beyond disappointed to see this tweet . There is nothing funny about people being lynched in the name of our gods .
Whoever is handling your account should understand that this doesn’t suit your stature.
— Pankhuri Pathak پنکھڑی (@pankhuripathak) July 26, 2019
Khul ke gaao par agar gaate hue kisi ko lynch kiya toh '61' berozjaar aapke bhi defense mein aa ke khade ho jayenge
— Kapil (@kapsology) July 26, 2019
49 खुले नक्सलियों पर
61 राष्ट्रवादियों का खुला प्रहार,
बस इसीलिये तो है मेरा भारत महान।
— नीतू (@Nitu045) July 26, 2019
रिपब्लिक टीवी को दिए हुए अपने बयान में आशा ने कहा कि उन्होंने ये ट्वीट किसी भी मकसद से नहीं किया था और वो सिर्फ मजाक कर रहीं थी. हालांकि उनके इस ट्वीट को कई लोगों ने गंभीरता से लेते हुए ट्विटर पर रियेक्ट करना शुरू कर दिया.
गौरतलब है कि अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) समेत 49 सेलिब्रिटीज ने पीएम मोदी (PM Modi) को पत्र लिखकर मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) जैसी घटनाओं पर आपत्ति जताई थी. अब उसके जवाब में कंगना रनौत (Kangana Ranaut), प्रसून जोशी समेत 61 सेलिब्रिटीज ने पीएम नरेंद्मोर दी का समर्थन करते हुए अनुराग और उनके साथियों के उस पत्र को बेबुनियाद बताया है.