बेटे के जन्म के महज 11 दिन बाद ही अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने पा लिया खूबसूरत फिगर, तस्वीर शेयर कर बताया मंत्र
बेटे के जन्म के 11 दिन बाद अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने अपनी इन्स्टा स्टोरी में मिरर सेल्फी पोस्ट की है. प्रेगेंसी के बाद भी गैब्रिएला का परफेक्ट फिगर देख आप भी हैरान रह जाएंगे.
18 जुलाई को अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स (Gabriella Demetriades) ने बेटे (Son) को जन्म दिया. जिसके बाद से ही फैंस अर्जुन के नन्हे बेटे की पहल झलक का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अभी तक अरिक रामपाल (Arik Rampal) की कोई तस्वीर सामने नहीं आई है. लेकिन बेटे के जन्म के बाद गैब्रिएला ने अपनी फोटो जरूर शेयर की है. गैब्रिएला की इस तस्वीर को देखने के बाद कोई भी हैरान रह जाएगा. क्योंकि बेटे के जन्म के महज 11 दिन बाद वाली इस तस्वीर में गैब्रिएला दोबारा परफेक्ट फिगर (Perfect Figure) में दिखाई दे रही हैं.
अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड ने अपनी इस तस्वीर को अपनी इन्स्टा स्टोरी में शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने इसके पीछे का मंत्र भी बताया है. गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने बताया कि प्रेगेंसी के दौरान भी अपना तरीका ना बदले. अच्छे से खाए और चले. योग भी इसमें काफी मददगार साबित हुआ है. यह भी पढ़े: अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के बेटे के नाम का हुआ खुलासा, एक्टर ने शेयर किया ये प्यार भरा पोस्ट
आपको बता दें कि अर्जुन रामपाल को आखिरी बार वेब सीरीज 'द फाइनल कॉल' में देखा गया था. बड़े पर्दे की बात करें तो वह साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'पलटन' में नजर आए थे. फिल्म में सोनू सूद, हर्षवर्धन राणे और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे भी अहम रोल में थे. फिल्म का निर्देशन जेपी दत्ता ने किया था. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म औंधे मुंह गिरी थी.