दलित व्यक्ति से शादी करने पर BJP विधायक की बेटी को मिल रही हत्या की धमकी, निर्देशक अनुराग कश्यप ने UP पुलिस से मांगी मदद
अनुराग कश्यप और साक्षी मिश्रा (Photo Credits: Twitter)

बरेली के बीजेपी विधायक पप्पू भरतौल (Pappu Bhartaul) की बेटी साक्षी मिश्रा (Sakshi Mishra) ने कुछ ही दिनों पहले अपने परिवार की इच्छा के खिलाफ जाकर अजितेश कुमार (Ajitesh Kumar) नाम के दलित व्यक्ति से शादी कर ली थी. शादी के बाद से भी अब साक्षी ने एक वीडियो मैसेज जारी करके आरोप लगाया है कि उसपर, उसके पति और उसके ससुरालवालों पर उसके विधायक पिता के कारण जान खतरा बना हुआ है. साक्षी का कहना है कि उसके पिता और उनके गुंडे उन्हें परेशान कर रहे हैं और इसलिए वो दर-दर भटक रहे हैं.

लड़की के वीडियो मैसेज के सोशल मीडिया पर आने के बाद ये तेजी से वायरल (viral) होने लगा और मीडिया में आने में भी इसे ज्यादा समय नहीं लगा. ट्विटर पर इस वीडियो को देखने के बाद अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने इसे शेयर करते हुए लिखा, "ये लड़की...बरेली के विधायक की बेटी है. वहीं जहां हमने फिल्म मुक्काबाज की शूटिंग की थी...ये अब अपनी जान को डर रही है क्योंकि उसने अपने परिवार की इच्छा के खिलाफ शादी की. ये वीडियो देखें. किसी को उस आदमी के खिलाफ योग्य कार्रवाई करना चाहिए और लड़की और उसके पति की रक्षा करनी चाहिए."

अनुराग ने अपने दूसरे ट्वीट में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पुलिस को टैग करते हुए लिखा, "विधायक की ब्राह्मण लड़की ने दलित लड़के से की शादी. अब ये अपनी जिंदगी के लिए भाग रहे हैं. यूपी पुलिस."

आपको बता दें कि इस वीडियो में लड़की गाड़ी में बैठी हुई डरी सहमी नजर आई. उसके मैसेज जारी करते हुए साफ कह दिया कि अगर उसे, उसके पति या ससुरालवालों को कोई भी नुक्सान पहुंचता है तो उसके जिमेदार उसके विधयाक पिता होंगे.