अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी को हाल ही में सोशल मीडिया पर रेप (rape) की धमकी मिली जिसके चलते वो काफी परेशान हैं. उन्होंने इस बात की शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से करते हुए अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने ट्विटर पर पीएम मोदी को टैग करके अपनी शिकायत की जिसके बाद लोग उनके इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे.
लेकिन मामला और भी उलझ गया जब फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए अनुराग को ट्वीट किया. अशोक ने ट्विटर पर कहा, "ये ट्विटर हैंडल फोटोशॉप किया हुआ लग रहा है क्योंकि असल में ये है ही नहीं. ऐसा लगता है कि इसे किसी अर्बन नक्सल ने बना है ताकि मोदी को गाली देने का एक मौका मिल जाए जब पूरी दुनिया उनसे खुश है. अगर ऐसा कुछ मेरी बेटी के साथ होता तो मैं पहले पुलिस से संपर्क करता क्योंकि मेरे लिए मेरी बेटी की इज्जत राजनीति से बढ़कर है."
This twitter handle seems to be photoshopped because it doesn’t exist. Seems to be created by an #UrbanNaxal to give an opportunity to somebody to abuse #Modi when the entire World is happy. https://t.co/e0kVlEhL4J
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 23, 2019
If it’s true dn I am of d opinion,that ds act shud not be just condemned bt tackled. Similar thing hd hppnd with my dgthr, I md a police complaint regarding d miscreant and didn't helplessly crib to d PM bcoz for me, my daughter's dignity and safety meant more dn my politics.
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 23, 2019
अशोक का ये ट्वीट पढ़कर अनुराग का पारा और भी चढ़ गया. उन्होंने अशोक को फटकार लगाते हुए लिखा, "इसके बारे में इंस्टाग्राम पर ढूंढो ट्विटर पर नहीं मुर्ख कहीं के...यहां मेरी बेटी को धमकियां मिली हैं."
Search for it on Instagram not on twitter you moron .. this is my daughter getting a threat asshole ..
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) May 23, 2019
अब तक तो मामला और भी गरमा गया और अनुराग के इस ट्वीट का जवाब देते हुए अशोक ने ट्विटर पर लिखा, "मिस्टर. कश्यप अपनी जुबान संभाल कर बात करें. उसी क्रम मेरा अगले ट्वीट पढ़ें. पीएम को ट्वीट करने से बेहतर क्यों न पुलिस कंप्लेंट फाइल करके आरोपी को पकड़ा जाए. मुझे उम्मीद है कि तुम्हारी दुनिया में भी कानून का पालन करने वाली एजेंसियां मौजूद हैं."
@anuragkashyap72 Clearly U r under shock after today’s election results. Drunk texting me abuses, tagging the wrong person on Twitter... please pass the joint quicker.
Also tagging @MumbaiPolice @CPMumbaiPolice so they can track ‘chowkidar_ramsanghi_’ and take action. pic.twitter.com/SdhuP0am38
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 23, 2019
इसी के साथ अशोक ने अपने व्हाट्सएप (Whatsapp) पर मिले अनुराग कश्यप के मैसेज के स्क्रीनशॉट को शेयर किया. स्क्रीनशॉट मैसेज में देखा गया कि अनुराग अशोक पर काफी भड़के हुए हैं और उन्हें अपशब्द कह रहे हैं.
इस स्क्रीनशॉट को शेयर करके अशोक ने लिखा, "अनुराग कश्यप तुम वाकई चुनाव के नतीजों के बाद सदमे में हो. नशे में मुझे गालीयों से भरे मैसेज भेज रहे हो, गलत व्यक्ति को ट्विटर पर टैग कर रहे हो. अपना जॉइंट थोड़ा जल्दी पास करना. मैं मुंबई पुलिस (Mumbai Police) और मुंबई पुलिस (Mumbai Police Commissioner) कमिश्नर को भी टैग कर रहा हुन ताकि वो चोकीदार राम संघी को पकड़कर कार्रवाई करें."