सलमान खान (Photo Credits: Instagram)
सलमान खान (Salman Khan) ने सिनेमा हॉल में दर्शकों द्वारा पटाखे फोड़ने की कार्रवाई की कड़ी निंदा की है, जहां वे सुपरस्टार की नई रिलीज हुई फिल्म एंटीम का जश्न मना रहे थे. क्लिप को साझा करते हुए सलमान ने लिखा, "मेरे सभी प्रशंसकों से अनुरोध है कि वे ऑडिटोरियम के अंदर पटाखे न ले जाएं क्योंकि इसकी वजह से आग का खतरा हो सकता है, जिससे आपकी और दूसरों की जान को भी खतरा हो सकता है. थिएटर मालिकों से मेरा अनुरोध है कि पटाखों को सिनेमा के अंदर न ले जाने की अनुमति दें और सिक्योरिटी को उन्हें एंट्री पॉइंट पर पटाखे लाने से रोकना चाहिए. हर तरह से फिल्म का आनंद लें लेकिन कृपया इससे बचें, मेरे सभी प्रशंसकों से मेरा अनुरोध है .. धन्यवाद"
देखें वीडियो:
View this post on Instagram












QuickLY