Andhadhun Quick Review: वाकई अंधाधुन है फिल्म की कहानी, आपको हैरान कर देगा आयुष्मान का अंदाज
अंधाधुन फिल्म पोस्टर (Photo Credits: Instagram)

आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू स्टारर फिल्म 'अंधाधुंन' कल यानी की 5 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों की खूब  प्रभावित किया था और वे इस फिल्म के देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म 'अंधाधुन' का क्लैश आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की 'लवरात्रि' से होगा. इस वक्त हम फिल्म 'अंधाधुन' का प्रेस शो देख रहे हैं. फिल्म का पहला हाफ खत्म हो चुका है और अब हम आपके लिए इसका शॉर्ट रिव्यू लेकर आए हैं.

आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू की ये फिल्म हर मायने में अलग है. एक्टिंग, फिल्म की स्टोरी और इसमें कलाकारों का अंदाज देखकर आपको लगेगा कि इस बार आपका सामना बिल्कुल ही फ्रेश कंटेंट के साथ हुआ है. फिल्म में आयुष्मान एक अंधे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं. इसकी कहानी हर मोड़ लर एक नई करवट लेती है जिसके चलते आप हैरानी हो जाएंगे. फ़िल्म में अनिल धवन और तब्बू हस्बैंड वाइफ की भूमिका में है. वहीं आयुष्मान एक पियानो आर्टिस्ट हैं और इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाने में स्ट्रगल कर रहे हैं. फिल्म की कहानी के बारे में बात करने का मतलब फिल्म का मजा खराब करने जैसा होगा क्योंकि ये फिल्म सस्पेंस औए थ्रिल से भरी हुई है. इतना जरूर कहना चाहेंगे कि ये फिल्म आपको एंटरटेन करेगी और वहीं आपको रोमांच से भर देगी. श्रीराम राघवन की ये फ़िल्म वाकई कमाल की है.

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह क्विक रिव्यू  पसंद आया होगा. जल्द ही हम फिल्म 'अंधाधुन'  का फुल रिव्यू पेश करेंगे.