अंधाधुन फिल्म रेटिंग्स (Photo Credits: File Photo)
फिल्म: अंधाधुन
कास्ट: आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे, तब्बू, अनिल धवन, जाकिर हुसैन, अश्विनी कलसेकर, मानव विज, छाया कदम
निर्देशक: श्रीराम राघवन
रेटिंग्स: 4 स्टार्स
कहानी: श्रीराम राघवन की इस रोमांटिक ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म की कहानी पुणे में सेट की गई. फिल्म में आयुष्मान खुराना एक पियानो वादक की भूमिका में हैं. यहां पर दिखाया गया है कि आयुष्मान को पियानो बजाने में महारथ हासिल है और वो इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. एक मजेदार द्धिविनायक मंदिर पहुंचीं Deepika Padukone, गणपति के दर्शन कर लिया आशीर्वाद">83 रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं Deepika Padukone, गणपति के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
अंधाधुन फिल्म रेटिंग्स (Photo Credits: File Photo)
फिल्म: अंधाधुन
कास्ट: आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे, तब्बू, अनिल धवन, जाकिर हुसैन, अश्विनी कलसेकर, मानव विज, छाया कदम
निर्देशक: श्रीराम राघवन
रेटिंग्स: 4 स्टार्स
कहानी: श्रीराम राघवन की इस रोमांटिक ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म की कहानी पुणे में सेट की गई. फिल्म में आयुष्मान खुराना एक पियानो वादक की भूमिका में हैं. यहां पर दिखाया गया है कि आयुष्मान को पियानो बजाने में महारथ हासिल है और वो इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. एक मजेदार मोड़ पर आयुष्मान की राधिका आप्टे से मुलाकात होती है और इसके बाद उनकी मुलाकात अनिल धवन और तब्बू से होती है. तब्बू से उनकी पहली मुलाकात के समय से ही इस फिल्म की कहानी में जबरदस्त मोड़ और ट्विस्ट देखने को मिलता है. बताया गया कि जिस समय आयुष्मान एक परफॉर्मेंस के लिए तब्बू के घर जाते हैं उस समय वहां एक मर्डर होता है. इसके बाद फिल्म की कहानी आयुष्मान और तब्बू समेत अन्य कलाकारों के साथ उलझती जाती है.
अभिनय: फिल्म में एक अंधे व्यक्ति की भूमिका निभा रहे आयुष्मान का किरदार बेहद दमदार है. उनका काम देखकर आपको लगेगा कि वो वाकई में अंधे हैं. फिल्म में लीड रोल में नजर आ रहे आयुष्मान इस कहानी की जान हैं. वहीं बात करें तब्बू की तो वो यहां एक बेहद ही शातिर और चालाक महिला का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में उनका किरदार ऐसा है जिसमें धोखेबाजी और चतुराई के गुण कूंट कूंटकर भरे हुए हैं. फिल्म में तब्बू का काम भी जबरदस्त है. बात करें राधिका आप्टे की तो यहां उनका काम उनकी अन्य फिल्मों की तरह ही बेहद लाजवाब है. फिल्म में राधिका अपने नो नॉनसेंस पर्सनालिटी में ही नजर आ रही हैं. बात करें इसके अन्य कलाकारों को तो उन्होंने भी बढ़िया काम किया है.
म्यूजिक: फिल्म का म्यूजिक भी काबिल-ए-तारीफ है. फिल्म में आयुष्मान एक पियानो आर्टिस्ट की भूमिका में हैं. ऐसे में यहां पियानो म्यूजिक का काफी बढ़िया इस्तेमाल किया गया है. इस फिल्म में बैकग्राउंड स्कोर भी काफी इंटरेस्टिंग है. इस वजह से ये फिल्म आपको म्यूजिकल भी लगेगी.
फिल्म की खूबियां: इस फिल्म में आयुष्मान और तब्बू का काम आपको खुश कर देगा. खास बात है इस फिल्म की कहानी, जिस तरह से हर मोड़पर इस फिल्म की कहानी करवट लेती है वो बेहद अप्रत्याशित है. आपको एहसास होगा कि श्रीराम राघवन बेहद ही फ्रेश कंटेंट लेकर आए हैं और आपको इसकी कहानी मानों एक थ्रिल राइड पर ले जाएगी. इस फिल्म में जहां रोमांस का तड़का है वहीं इस फिल्म में थ्रिल और कॉमेडी भी. इसके अलावा ये फिल्म उतनी ही डार्क और इंटेंस भी है. इतने सभी एलिमेंट्स एक ही फिल्म में काफी उमदा तरीके से पिरोए गए हैं.
फिल्म की खामियां: फिल्म की टाइम लेंथ आपको थोड़ी बड़ी लगेगी और यही खामी हमें इस फिल्म में नजर आती है. इसके अलावा ये फिल्म हर रूप में हमें खुश करती है.
इस फिल्म के साथ आयुष्मान खुराना ने साबित कर दिया है कि वो एक कमाल के संगीत प्रेमी के साथ ही लाजवाब एक्टर हैं. अगर आप लव स्टोरी, ड्रामा और घिसी पिटी एक्शन भरी फिल्मों से बोर हो गए हैं तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए.
ोड़ पर आयुष्मान की राधिका आप्टे से मुलाकात होती है और इसके बाद उनकी मुलाकात अनिल धवन और तब्बू से होती है. तब्बू से उनकी पहली मुलाकात के समय से ही इस फिल्म की कहानी में जबरदस्त मोड़ और ट्विस्ट देखने को मिलता है. बताया गया कि जिस समय आयुष्मान एक परफॉर्मेंस के लिए तब्बू के घर जाते हैं उस समय वहां एक मर्डर होता है. इसके बाद फिल्म की कहानी आयुष्मान और तब्बू समेत अन्य कलाकारों के साथ उलझती जाती है.
अभिनय: फिल्म में एक अंधे व्यक्ति की भूमिका निभा रहे आयुष्मान का किरदार बेहद दमदार है. उनका काम देखकर आपको लगेगा कि वो वाकई में अंधे हैं. फिल्म में लीड रोल में नजर आ रहे आयुष्मान इस कहानी की जान हैं. वहीं बात करें तब्बू की तो वो यहां एक बेहद ही शातिर और चालाक महिला का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में उनका किरदार ऐसा है जिसमें धोखेबाजी और चतुराई के गुण कूंट कूंटकर भरे हुए हैं. फिल्म में तब्बू का काम भी जबरदस्त है. बात करें राधिका आप्टे की तो यहां उनका काम उनकी अन्य फिल्मों की तरह ही बेहद लाजवाब है. फिल्म में राधिका अपने नो नॉनसेंस पर्सनालिटी में ही नजर आ रही हैं. बात करें इसके अन्य कलाकारों को तो उन्होंने भी बढ़िया काम किया है.
म्यूजिक: फिल्म का म्यूजिक भी काबिल-ए-तारीफ है. फिल्म में आयुष्मान एक पियानो आर्टिस्ट की भूमिका में हैं. ऐसे में यहां पियानो म्यूजिक का काफी बढ़िया इस्तेमाल किया गया है. इस फिल्म में बैकग्राउंड स्कोर भी काफी इंटरेस्टिंग है. इस वजह से ये फिल्म आपको म्यूजिकल भी लगेगी.
फिल्म की खूबियां: इस फिल्म में आयुष्मान और तब्बू का काम आपको खुश कर देगा. खास बात है इस फिल्म की कहानी, जिस तरह से हर मोड़पर इस फिल्म की कहानी करवट लेती है वो बेहद अप्रत्याशित है. आपको एहसास होगा कि श्रीराम राघवन बेहद ही फ्रेश कंटेंट लेकर आए हैं और आपको इसकी कहानी मानों एक थ्रिल राइड पर ले जाएगी. इस फिल्म में जहां रोमांस का तड़का है वहीं इस फिल्म में थ्रिल और कॉमेडी भी. इसके अलावा ये फिल्म उतनी ही डार्क और इंटेंस भी है. इतने सभी एलिमेंट्स एक ही फिल्म में काफी उमदा तरीके से पिरोए गए हैं.
फिल्म की खामियां: फिल्म की टाइम लेंथ आपको थोड़ी बड़ी लगेगी और यही खामी हमें इस फिल्म में नजर आती है. इसके अलावा ये फिल्म हर रूप में हमें खुश करती है.
इस फिल्म के साथ आयुष्मान खुराना ने साबित कर दिया है कि वो एक कमाल के संगीत प्रेमी के साथ ही लाजवाब एक्टर हैं. अगर आप लव स्टोरी, ड्रामा और घिसी पिटी एक्शन भरी फिल्मों से बोर हो गए हैं तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए.