अलविदा इरफान खान: संसार से रुखसत होते वक्त जुबां पर था मां का नाम, बोले-अम्मा मुझे लेने आई हैं
इरफान खान (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का 54 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया है. इरफान खान का इस तरह से चले जाना बॉलीवुड से लेकर उनके चाहनेवालों के लिए किसी सदमे से कम नहीं था. एक ऐसा मंजा हुआ कलाकर हिंदी सिनेमा जगत ने खो दिया जिसकी कमी हमेशा खलेगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब इरफान खान कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ले रहे थे. उस वक्त उनके पास उनकी पत्नी सुतापा सिकदर थी, इरफान खान ने उनसे कहा कि देखो अम्मा मुझे लेने आई हैं. उन्होंने कहा कि अम्मा मेरे कमरे में थी शायद मेरी तकलीफ करने यहां आई थी. इरफान खान की इन बातों को सुनकर सुतापा सिकदर फफक-फफककर रो पड़ी. अपने इन अंतिम शब्दों के साथ ही उन्होंने संसार को हमेशा के लिए अलविदा कर दिया.

अभिनेता इरफान खान को बुधवार दोपहर 3 बजे मुंबई के वर्सोवा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस दौरान कब्रिस्तान में उनके परिवार, करीबी रिश्तेदार और दोस्त थे. सभी ने उनको अंतिम विदाई दी और उनके निधन पर गहरा शोक जताया. इस मौके पर इरफान के दोनों बेटे बबली और अयान संग डायरेक्टर तिग्मांशु धुलिया, मिका सिंह और कपिल शर्मा साहित 20 लोग शामिल हुए.

बात दें कि 2018 में इरफान खान को न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला था. जिसके बाद लंदन में उनका इलाज किया गया. जिसके बाद वो इंडिया और अपनी फिल्म अंग्रेजी मीडियम को पूरा किया. जो लॉकडाउन के चलते 1 दिन ज्यादा सिनेमाघरों में ना चल सकी. कुछ दिन पहले उनकी मां का निधन हो गया था. इरफान खान के असामयिक निधन पर बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.