बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) क्रिकेट के कितने बड़े शौक़ीन है. ये बात किसी से छिपी नहीं है. मैच के बाद सोशल मीडिया पर वो कई बार अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए नजर आते रहते हैं. ऐसे में एक बार फिर बिग बी का यही रूप देखने को मिला है. दरअसल कल भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन (Wellington) में खेले गए चौथे T20 मुकाबले में एक बार फिर इंडिया जीत गया. इस मैच का रिजल्ट एक बार फिर सुपर ओवर से निकाला. जिसमें भारतीय टीम ने मेजबान टीम की तरफ से दिए गए 13 रन के लक्ष्य को पांच गेंद में प्राप्त कर लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की T20 सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है. ये दूसरी बार है जब भारत मैच टाई होने के बाद सुपरओवर में मैच जीता है.
इंडिया की इस शानदार जीत के बाद अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर कविता लिखकर अपनी खुशी जाहिर की. बिग बी ने लिखा, "New Zealand गेंद बल्ला खेलें , खेलें भारत संग. तीन शून्य, से हार चुके हैं, फिर भी उड़ें न रंग. दुई बार एक के बाद एक हैं खेलें , सूपर ओवर , भैया. दूनहि बार पछाड़ दिए हैं - अब बोलें "हाई हाई दैइया"
T 3427 -
New Zealand गेंद बल्ला खेलें , खेलें भारत संग
तीन शून्य , से हार चुके हैं , फिर भी उड़ें न रंग
दुई बार एक के बाद एक हैं खेलें , सूपर ओवर , भैया
दूनहि बार पछाड़ दिए हैं - अब बोलें "हाई हाई दैइया " !!! 🤣
~ अमिताभ बच्चन pic.twitter.com/GFbs3DcQrq
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 31, 2020
आपको बता दे कि इससे पहले भी जब भारत सुपर ओवर में जीता था तब अमिताभ बच्चन ने इंडिया, इंडिया, इंडिया लिखकर अपनी खुशी जाहिर की थी.