ओवल मैदान के बाहर विदेशी को भेल पूरी बेचता देखकर ट्वीट करने से खुदको नहीं रोक पाए अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन और विदेशी व्यक्ति (Photo Credits: Instagram)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के ट्विटर अकाउंट के हैक हो जाने की खबर से उनके फैंस काफी परेशान थे. लेकिन मुंबई पुलिस (Mumbai Police) और उनकी साइबर सेल टीम (Cyber cell team) की मदद से इसे रिकवर कर लिया गया. सोशल मीडिया पर हमेशा से सक्रीय रहने वाले अमिताभ बच्चन एक बार फिर ट्विटर पर अपने पुरे फॉर्म में लौट आए हैं. आज बिग बी (Big B) एक भेलपुरी बेचते हुए एक शख्स के वीडियो को शेयर करते हुए उसपर ट्वीट किया है जो इंटरनेट पर खूब वायरल (viral) भी हो रहा है.

9 जून, रविवार को ओवल क्रिकेट स्टेडियम (Oval Cricket Stadium) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में भारत ने 36 से ऑस्ट्रेलिया को हराया. इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर जहां लोग अपनी खुशी जाहिर कर रहे थे वहीं एक यूजर ने ओवल क्रिकेट ग्राउंड के बाहर का एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक विदेशी आदमी भेल पूरी बेचता हुआ नजर आया.

वीडियो को शेयर करके उस व्यक्ति ने लिखा, "भेरी भेल डन."

इस वीडियो में एक आदमी अपने मजेदार स्टाइल में भेल बनाता हुआ नजर आ रहा है. इसी के साथ देखा गया कि उसके आस पास कई सारे लोग भी खड़े हैं. विदेश में किसी विदेशी व्यक्ति को भेल बेचता हुआ देखकर बिग बी भी खुद को रोक नहीं पाए और ट्विटर पर इसे लेकर ट्वीट किया.

वीडियो में भेल बेचने वाल व्यक्ति सोशल मीडिया पर भी अब चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग भी वीडियो को देखकर आश्चर्य में हैं.