अमिताभ बच्चन ने KBC 11 में छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़े सवाल को लेकर हुई इस बड़ी गलती पर मांगी माफी
अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

Kaun Banega Crorepati 11: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 11' के हालिया एपिसोड में एक सवाल पूछा गया था जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) के नाम को लेकर शो के मेकर्स से एक बड़ी गलती हो गई थी. इस बात को लेकर लोग भड़क उठे और इंटरनेट पर सोनी टीवी (Sony TV) के खिलाफ मुहीम भी चलाई. मामले की गर्मागर्मी को देखते हुए सोनी टीवी ने भी अपनी गलती स्वीकार करके लोगों से माफी मांग ली थी. अब शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने भी लोगों से इस मामले में सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है. ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के शो KBC 11 में शिवाजी महाराज के नाम को लेकर उठे विवाद में सोनी टीवी ने मांगी माफी

अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट को शेयर करते हुए उसे कैप्शन दिया, "हमारा उद्देश किसी का भी अपमान करने का नहीं था. उन सभी से माफी मांगता हूं जिनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है."

आपको बता दें कि शो में सवाल पूछा गया था, "इनमें से कौन से शासक मुगल सम्राट औरंगजेब के समकालीन थे? इसके ऑप्शन में A)महाराणा प्रताप B) राणा सांगा C)  महाराजा रणजीत सिंह D) शिवाजी लिखा गया था.

यहां शिवाजी महाराज को केवल 'शिवाजी' नाम से संबोधित किया गया था जिसके कारण लोग नाराज हो उठे. इस बात को लेकर ट्विटर पर लोगों ने कहा कि औरंगजेब के नाम के आगे मुगल सम्राट तो लिखा गया लेकिन शिवाजी महाराज के नाम के आगे कुछ भी नहीं, ये उनके मानने वालों के लिए अपमान है.

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के शो KBC 11 में शिवाजी महाराज के नाम को लेकर उठे विवाद में सोनी टीवी ने मांगी माफी. इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के ट्वीट देखने को मिले थे और लोगों ने सोनी टीवी और इस शो के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया था.