चंद्रयान-2 मिशन पर अमिताभ बच्चन-लता मंगेशकर ने कही दिल जीतने वाली बात, इसरो को दी शाबासी
लता मंगेशकर और अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

चंद्रयान-2 मिशन (Chandrayaan- 2) को लेकर देशभर के लोगों में काफी उत्साह है. विक्रम लैंडर (Vikram Lander) और जमीनी स्टेशन के बीच संपर्क टूटने के बाद सभी लोग काफी दुखी हैं. खासतौर पर इसरो के वैज्ञानिक जिन्होंने अपनी जिंदगी का काफी समय इस मिशन पर लगाया. ऐसे में मनोरंजन जगत के बेहद सम्माननीय माने जानेवाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने ट्विटर के जरिए इसरो के वैज्ञानिकों का हौंसला बढ़ाया.

अमिताभ बच्चन ने अपने पति हरिवंशराय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) की कविता को दोहराते हुए कहा, "गर्व ने कभी हार का सामना नहीं किया .. हमारा गर्व, हमारी जीत. आप पर हमें गर्व है इसरो. तू ना थके गा कभी , तू ना मुड़े गा कभी , तू ना थमे गा कभी कर शपथ कर शपथ कर शपथ अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ."

इसी के साथ लता मंगेशकर ने भी ट्विटर पर लिखा, "केवल सम्पर्क टूटा है, संकल्प नहीं, हौसले अब भी बुलंद है.मुझे विश्वास है की सफलता अवश्य मिलेगी.सारा देश के साथ है .हमारे वैज्ञानिकों पे हमें गर्व है. बस आप आगे बढ़िए..."

अमिताभ बच्चन और लता मंगेशकर, इन दोनों ने ही अपने ट्वीट के जरिए इसरो के जज्बे और उनकी मेहनत को सलाम करते हुए उनका हौंसला बढ़ाया. इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी इसरो के वैज्ञानिकों को उनके प्रयासों के लिए बधाई देते हुए उन्हें इसी तरह से कोशिशों में जुटे रहने की सलाह दी है.