नन्हें अबराम खान समझते हैं कि मैं शाहरुख का पिता और उनका दादा हूं- अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन, अबराम खान और शाहरुख खान (Photo Credits: Instagram)

शाहरुख खान के बेटे अबराम खान अक्सर अपनी क्यूटनेस और मासूमियत के चलते मीडिया में बने रहते हैं. शाहरुख भी अबराम की कई सारी क्यूट फोटोज अपने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं. लेकिन इस बार शाहरुख नहीं बल्कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अबराम की फोटोज को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की और इसकी एक बेहद खास वजह है.

दरअसल, बिग बी ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि शाहरुख के बेटे अबराम उन्हें अपने पिता का पिता यानी की दादा समझते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि अबराम सोचते हैं कि शाहरुख खान के पिता उनके साथ क्यों नहीं रहते हैं? अमिताभ बच्चन ने अबराम के साथ अपनी एक बेहद प्यारी फोटो शेयर करके ये बात सभी को बताई. अब एक तरफ जहां बिग बी की इस बात को सुनने के बाद फैंस सरप्राइज्ड रह गए हैं वहीं शाहरुख ने उनके पोस्ट पर ऐसा कमेंट कर दिया जिसके चलते उन्होंने सभी का दिल जीत लिया.

बिग बी के पोस्ट पर शाहरुख खान ने कमेंट किया, "सर आया करो ना! प्लीज अबराम के साथ घर पर रहा करिए, कम से कम शनिवार के दिन. उनके आई पेड में वाकई मजेदार गेम्स हैं. आप उनके साथ डूडल जंप खेल सकते हैं."

 

अब शाहरुख और अमिताभ के बीच इस बातचीत को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस का दिल भी भर आया है. साफ जाहिर है कि अमिताभ और शाहरुख के बीच का रिश्ता सिर्फ प्रोफेशनल ही नहीं बल्कि एक परिवार जैसा है.