![एड विवाद के बाद अब कभी कैमरा फेस नहीं करेंगी श्वेता नंदा, सामने आई बड़ी जानकारी एड विवाद के बाद अब कभी कैमरा फेस नहीं करेंगी श्वेता नंदा, सामने आई बड़ी जानकारी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/07/amitabh-bachchan-shweta-nanda-1-380x214.jpg)
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ने पहली बार कल्याण ज्वैलर्स के एड के लिए कैमरा फेस किया. इस एड में श्वेता अपने पिता के साथ ही नजर आईं. लेकिन शायद अब इसके बाद वो कभी भी किसी भी तरह के शूट के लिए कैमरे के सामने नहीं आएंगी. दरअसल, एड के रिलीज होने के कुछ ही समय बाद ये विवादों में घिर गया. मीडिया में आई लेटेस्ट रिपोर्ट में रिवील किया गया है कि श्वेता तो कभी भी कैमरा फेस नहीं करना चाहती थी. लेकिन क्योंकि इस एड में उन्हें अपने पिता के साथ काम करने का मौका मिलता, इसके लिए वो मान गईं.
डेक्कन क्रॉनिकल पर छपी रिपोर्ट में कहा गया कि श्वेता को कई साल से बॉलीवुड के बेहतरीन बैनर्स की तरफ से एड फिल्म में काम करने का प्रस्ताव मिला रहा है. लेकिन वो इसके लिए मना करती आई हैं. उन्हें एक्टिंग में अपना करियर बनाने में कोई खास दिलचस्पी नहीं है. उनके भाई अभिषेक बच्चन एक्टर हैं लेकिन वो नहीं. उन्हें करण जौहर, राकेश रोशन और आर. बाल्की से ऑफर्स मिले. लेकिन उनका जवाब हमेशा ना ही होता. वो अपने दादाजी हरिवंशराय बच्चन की तरह लिखने में ज्यादा इंटरेस्ट लेती हैं.
कहा जा रहा है कि एड को लेकर हुए विवाद के बाद तो अब वो कभी भी किसी फिल्म या कमर्शियल शूट के लिए राजी नहीं होंगी.
आपको बता दें कि एड में बैंक कर्मचारियों की छवि को खराब करने का आरोप लगाते हुए बैंक यूनियन ने इसे हटाने की मांग की थी. साथ ही उन्होंने कल्याण ज्वैलर्स को धमकी भी दी थी कि उनकी मांग पूरी न करने पर वो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. इसी के चलते कल्याण ज्वैलर्स ने इस एड को इंटरनेट पर हर जगह से हटा लिया.