शनिवार को एमसी मैरी कॉम ने महिला मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में यूक्रेन की हाना ओखोता को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया था. हाना ओखोता को हराने के बाद मैरी कॉम (Mary Kom) छठवीं बार विश्व चैंपियन बनी. अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)ने भी मैरी कॉम को विश्व चैंपियन बनने पर शुभकामनाएं दी है. उन्होंने मैरी कॉम के साथ एक तस्वीर शेयर कर उन्हें खास अंदाज में बधाई दी. साथ ही उन्होंने मैरी कॉम द्वारा गिफ्ट किए गए बॉक्सिंग ग्लव्स की भी तस्वीर शेयर की.
अमिताभ बच्चन ने लिखा कि, "मैरी कॉम.....आपने हमारे देश का नाम रोशन किया है....छठवीं बार विश्व चैंपियन बनने पर बधाइयां...आपके द्वारा गिफ्ट किए गए बॉक्सिंग ग्लव्स मेरे लिए हमेशा बहुत अहम रहेंगे... वो मेरे गोल्ड मैडल हैं."
बता दें कि एमसी मैरी कॉम ने वुमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में भी शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने नॉर्थ कोरिया की किम ह्यंग मी को 5-0 से मात दी थी.
वहीं अमिताभ बच्चन की बात करें तो उन्हें हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान' में देखा गया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रही थी. यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन कर रहे हैं 'ज़ितार' बजाने की कोशिश, देखें तस्वीरें