अमिताभ बच्चन के बंगले की दीवार पर चलेगा BMC का बुलडोजर, ये है बड़ी वजह!
अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

मुंबई (Mumbai) के जुहू (Juhu) इलाके स्थित अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के प्रतीक्षा बंगले (Pratiksha Bungalow) पर जल्द ही मुंबई महानगरपालिका (Mumbai Municipal Corporation) का हथोड़ा चल सकता है. अमिताभ बच्चन का 'प्रतीक्षा' बंगला जुहू के संत ज्ञानेश्वर मार्ग पर मौजूद है. ये मार्ग तकरीबन 45 फीट चौड़ा है. ऐसे में इस मार्ग पर अक्सर ट्रैफिक जाम की शिकायत देखी गई है. इसके चलते यातायात पर भी असर पड़ता है. ऐसे में नगरपालिका ने इस मार्ग को 60 फीट चौड़ा करने का प्लान बनाया था.

अब रोड के चौड़ीकरण के चलते अमिताभ बच्चन, उद्योगपति सत्यमूर्ति (Satyamurthy) समेत कई बड़ी हस्तियों के बंगले मौजूद हैं. मनपा (BMC) ने कारवाई करने को लेकर बिग बी (Big B) समेत सभी लोगों को एक साल पहले नोटिस जारी किया था.

ऐसे में मनपा की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए सत्यमूर्ति ने हाई कोर्ट (High Court) में याचिका दायर की और इस विवाद में सड़क का काम भी रुक गया. लेकिन कुछ दिनों पहले हाई कोर्ट ने सत्यमूर्ति की याचिका पर स्टे आर्डर देने से मना कर दिया है. ऐसे में अब मुंबई महानगरपालिका एक बार फिर सड़क चौड़ीकरण के काम में जुट गई है.

ऐसे में कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन के बंगले की दीवार भी थोड़ी जा सकती है. कुछ ही दिनों पहले सत्यमूर्ति के बंगले की दीवार तोड़ी गई और अब बिग बी के प्रतीक्षा बंगले पर भी मनपा अपना बुलडोजर चला सकती है. फिलहाल, बिग बी ने नगरपालिका के नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है.