अमिताभ बच्चन के समधी और बेटी श्वेता नंदा के ससुर, राजन नंदा का 6 अगस्त को निधन हो गया. इसके चलते उनके पूरे परिवार में शोक के बादल छाए हुए हैं. मंगलवार को उनकी आत्मा की शांति की कामना करता हुए एक प्रार्थना सभा रखी गई जहां बच्चन परिवार के सदस्य मौजूद नजर आए. उनकी इस प्रार्थना सभा में श्वेता नंदा की बेटी नव्या नवेली नंदा अपने मामा अभिषेक बच्चन के साथ नजर आईं.
यहां वो अपने नाना के गुजर जाने से बेहद दुखी थी. सोशल मीडिया पर इस प्रार्थना सभा के कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं जिसमें अमिताभ बच्चन, नव्या नवेली नंदा, श्वेता नंदा और अभिषेक बच्चन प्रार्थना करते हुए नजर आए. इसी के साथ भजन गायक अनूप जलोटा भी यहां पहुंचे.
प्राथना सभा को संदीप खोसला, करिश्मा कपूर, रीमा जैन, राजीव कपूर, मनीष मल्होत्रा और आदर जैन ने भी अटेंड किया.
आपको बता दें कि राजन नंदा के निधन की खबर मिलते ही ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन दिल्ली के लिए रवाना हुआ. इसी के साथ अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए बुल्गारिया में शूट कर रहे बिग बी भी इस खबर के मिलते ही फौरन भारत लौटे आए.
बिग बी ने इस घड़ी में ट्वीट करके कहा, “आपके सभी संदेश को विनम्रता और प्रेम के साथ स्वीकार किया जा रहा है. इससे पता चलता है कि आप सभी हमसे कितना स्नेह रखते हैं और हमारा कितना ख्याल रखते हैं. ये प्रेम की भावना व्यक्त करते हैं.”
T 2891 -
.. the messages of condolences are greatly and humbly acknowledged .. they speak of your affection and concern .. they convey the spirit and love of the Ef ..
thank you ..
🙏🙏🙏❤️
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 6, 2018
T 2892 -
देहिहि अनल न दहि सकइ , भेइ सकइ नहिं नीर ,
सोखि न सकइ समीर तेहि , भेदि सकइ नहिं तीर ।
आत्मा को आग नहीं जला सकती , भिगो सकता नहीं पानी,
सुखा नहीं सकती हवा उसे , भेद सकता नहीं तीर ।
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 7, 2018
बिग बी ने अब ट्विटर पर राजन नंदा की प्रार्थना सभा से एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें एक कविता समर्पित की है.













QuickLY