नरेंद्र मोदी बायोपिक के दूसरे पोस्टर का अमित शाह करेंगे अनावरण
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी (Photo Credit: PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बायोपिक के रिलीज होने से पहले, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) यहां सोमवार को फिल्म के दूसरे पोस्टर का अनावरण करेंगे. फिल्म के पहले पोस्टर का अनावरण जनवरी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharasgtra Chief Minister Devendra Fadnavis) ने 23 भाषाओं में किया था.

अभिनेता विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाते दिखेंगे, जबकि प्रसिद्ध अभिनेता मनोज जोशी शाह की भूमिका में हैं.

'पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्म में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके शुरुआती सफर, 2014 के आम चुनावों में ऐतिहासिक जीत और फिर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया गया है.

 

View this post on Instagram

 

Jai Hind 🇮🇳🙏 We humbly ask for your prayers and blessings on this incredible journey. #AkhandBharat #PMNarendraModi

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi) on

बायोपिक का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित ओमंग कुमार बी ने किया है और फिल्म के निर्माता एस सिंह, आनंद पंडित और सुरेश ओबेरॉय हैं.

पोस्टर अनावरण से पहले, एससिंह ने एक बयान में कहा, "यह फिल्म मेरे दिल के काफी करीब है. इस पहले पोस्टर को बहुत प्यार मिला था और केवल एक ही व्यक्ति इस उत्साह को और आगे बढ़ा सकते हैं और वह अमित शाह हैं."

इस फिल्म के अन्य कलाकार अभिनेता दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, जरीना वहाब और बरखा बिष्ट सेनगुप्ता भी हैं. फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.