अमीषा पटेल अक्सर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. भले ही बॉलीवुड में काम किए उन्हें काफी समय बीत चुका हो लेकिन वो अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. अमीषा ने हाल ही में अपना हॉट फोटोशूट कराया जिसकी कुछ पिक्चरर्स उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. इस फोटो पर जहां उनके चाहनेवालों ने उनकी तारीफों के पूल बांधे हैं वहीं कई ऐसे यूजर्स थे जिन्होंने उनकी इन तस्वीरों पर अभद्र कमेंट्स करना शुरू कर दिया.
अमीषा की तस्वीर पर यूजर्स ने कमेंट किया कि उन्हें तो पोर्न इंडस्ट्री जॉइन कर लेनी चाहिए. इसी के साथ कुछ लोगों ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में काम न मिल पाने के कारण अब वो सभी का ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसी सब तस्वीरें शेयर कर रही हैं.
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब अमीषा को इस तरह से उनकी फोटोज के चलते ट्रोल किया गया हो. इसके पहले भी कई बार उनकी पोस्ट्स को इस तरह की नकारात्मकता का सामना करना पड़ चुका है.
गौरतलब है कि अमीषा ने बॉलीवुड में कई सारी फिल्मों में काम किया. लेकिन बीते कुछ समय से बॉलीवुड में उनका करियर ग्राफ गिरता हुआ नजर आ रहा है. अब वो जल्द ही सनी देओल और प्रीती जिंटा के साथ फिल्म ‘भैय्याजी सुपरहिट’ में नजर आएंगी.