फिल्मों में 'संस्कारी बाबू' का किरदार निभाने वाले आलोक नाथ पर महिला प्रोड्यूसर ने लगाया रेप का आरोप
आलोक नाथ (Photo Credits: PTI)

तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर विवाद के बाद इंडस्ट्री की कई महिलओं ने कुछ ऐसे खुलासे किए हैं जिन्होंने सबको आश्चर्यचकित कर दिया है. विकास बहल, रजत कपूर और कैलाश खेर जैसे सितारों पर भी यौन उत्पीड़न का इल्जाम लग चुका है. सोशल मीडिया पर एक #MeToo मोमेंट चल रहा है और अब 'संस्कारी बाबू' आलोक नाथ भी  #MeToo मोमेंट के शिकार हो चुके हैं. टीवी शो 'तारा' की प्रोड्यूसर और लेखिका ने अलोक नाथ पर यौन शोषण का इल्जाम लगाया है. सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने इस बात का खुलासा किया.उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया और बिना आलोक नाथ का नाम लिए इस बात को सामने रखा.

उन्होंने लिखा कि, "जब साल 1994 में मैं शो 'तारा' के लिए लिख रही थी और उसे प्रोड्यूस कर रही थी, तब उन्होंने मेरे साथ शारीरिक दुर्व्यवहार किया था." अपने पोस्ट में  उन्होंने कुछ ऐसी बातें लिखी है जिन्हें पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे. साथ ही उन्होंने उस शो की अभिनेत्री के साथ हुई घटना को भी बताया. उन्होंने इतने लंबे पोस्ट में कही भी आलोक नाथ के नाम का जिक्र नहीं किया लेकिन जब आप भी इस पोस्ट को पढ़ेंगे, तब आपको भी अंदाजा हो जाएगा कि वह उन्हीं की बात कर रही है.

आलोक नाथ ने भी इस पर अपना बयान सामने रखा है. आजतक से बात करते हुए उन्होंने कहा कि , "जब एक महिला पुरुष पर इल्जाम लगाती है, फिर पुरुष का बयान कुछ भी मायने नहीं रखता. मैं उन्हें ठीक से जानता हूं. अभी मैं इस विषय पर कुछ नहीं बोलूगा. टाइम आने पर सच सामने आ जाएगा."