साल 2007 में रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और विद्या बालन (Vidya Balan) की फिल्म 'भूल भुलैया' (Bhool Bhulaiyaa sequel) बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट साबित हुई थी. फिल्म में अक्षय एक मनोचिकित्सक के किरदार में नजर आए थे. फिल्म की कहानी और इसके परफॉर्मेंसेस को दर्शकों ने खूब पसंद किया और अब खबर रही है कि तकरीबन 12 साल बाद मेकर्स इस फिल्म के सीक्वल की प्लानिंग कर रहे हैं.
मुंबई मिरर की खबर के अनुसार, 'भूल भुलैया सीक्वल' में अक्षय कुमार एक बार फिर लीड रोल में नजर आएंगे. पिछली बार इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन (Priyadarshan) ने किया था और अब इसे फरहद समजी (Farhad Samji) डायरेक्ट करेंगे. फिल्म के पहले पार्ट में अक्षय और विद्या के साथ ही अमीषा पटेल, शाईनी आहूजा, परेश रावल, मनोज जोशी और राजपाल यादव नजर आए थे.
अब इस फिल्म को लेकर सूत्रों के हवाले से जानकारी दी गई कि इसे लेकर एक नई कहानी तैयार की गई है और मेकर्स इस बार एक नई कास्ट दर्शकों के सामने पेश करेंगे. फिल्म फिल्म प्लानिंग स्टेज में है और जल्द ही इसे लेकर काम शुरू कर दिया जाएगा.
बात करें अक्षय कुमार तो वो जल्द ही फिल्म 'गुड न्यूज' (Good News) में नजर आएंगे. इस फिल्म के अलावा वो 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) पर भी काम कर रहे हैं. साथ ही 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) और 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) को लेकर भी वो काफी व्यस्त हैं.