कोरोना का कहर: अक्षय कुमार के फैंस के लिए बुरी खबर, फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज हुई पोस्टपोन
सूर्यवंशी टीजर (Photo Credits: Instagram)

Coronavirus in India: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. उनकी आनेवाली मल्टी-स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) की रिलीज पोस्टपोन कर दी गई है. ये फिल्म 24 मार्च, 2020 को रिलीज होनी थी लेकिन दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के चलते अब इस फिल्म के मेकर्स ने ये फैसला लिया है. भारत में ही कोरोना वायरस के 70 से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं जिसके चलते अब इस फिल्म के मेकर्स ने भी दर्शकों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए इसकी रिलीज अगली डेट के लिए टाल दी है.

अक्षय कुमार ने आज शाम को ट्विटर पर इस बात की घोषणा करते हुए एक फोटो पोस्ट करके लिखा, "क्योंकि हमारी सुरक्षा सबसे पहले आती है. सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें."

अक्षय द्वारा पोस्ट की फोटो में उन्होंने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, "सूर्यवंशी एक ऐसा अनुभव है जिसे हमने आपके लिए कड़ी मेहनत और लगन से बनाया है और इसमें एक साल से भी ज्यादा का समय लगा. फिल्म के ट्रेलर को मिले शानदार रिस्पोंस ने हमें यकीनन दिला दिया कि ये फिल्म ऑडियंस के लिए ही बनी हुई है. हम भी आपकी तरह ही इस फिल्म को पेश करने के लिए उत्साहित हैं लेकिन हाल ही में फैले COVID-19 (कोरोना वायरस) के चलते हम, फिल्म के मेकर्स ने फैसला लिया है कि 'सूर्यवंशी' की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया जाए. ये फैसला दर्शकों के स्वास्थ और सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है." ये भी पढ़ें: क्या कोरोना वायरस के चलते टल सकती है सूर्यवंशी और 83 की रिलीज डेट?

आगे अक्षय ने लिखा, "सूर्यवंशी सही समय पर आपके लिए पेश की जाएगी क्योंकि सबसे पहले सुरक्षा... तब तक अपनी उत्साह को बरकार रखिए और अपना ख्याल रखें. हम इसका सामना भी कर लेंगे. टीम सूर्यवंशी."

आपको बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ, अजय देवगन और रणवीर सिंह भी लीड रोल में हैं. रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म के ट्रेलर को दशकों से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था.