अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने आज अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की. ट्विंकल की ये तस्वीर उनके स्कूल के दिनों की है. जिसमें उन्हें पहचान पाना बेहद मुश्किल हैं. इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही ट्विंकल ने लड़कियों की शिक्षा (Girl Education) जैसे गंभीर मुद्दे को भी उठाया. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि '5 में से 2 लड़कियां आज भी स्कूल की पढ़ाई पूरी नहीं कर पातीं. चलिए पूछें कि ये फासला क्यों है.' ट्विंकल ने इस पोस्ट में सोनम कपूर (Sonam Kapoor), ताहिरा कश्यप और अपने पति अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को नॉमिनेट किया.
ट्विंकल खन्ना द्वारा नॉमिनेट किए जाने के बाद अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की और देश में बच्चों को पूरा खाना ना मिल पाने का गंभीर मुद्दा उठाया. अक्षय ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा “जब मैं बड़ा हो रहा था और स्पोर्ट्स के लिए मेरा झुकाव बढ़ रहा था, तब मेरी मां ये सुनिश्चित करती थी घर के खाने में मुझे वो सारे पोषण मिले जो मेरे सपने की तरफ मुझे बढाए. लेकिन भारत में 11 लाख से अधिक बच्चे दिन में एक वक्त का खाना भी नहीं खा पाते. ये फासला क्यों? अक्षय ने इस सवाल के बाद विद्या बालन, तापसी पन्नू और सोनाक्षी सिन्हा को इसके लिए नॉमिनेट किया है.
Growing up I was always inclined towards sports & my mom ensured I got nutritious home-cooked meals to fuel my passion.But 11,72,604 children in India can’t afford even a single meal a day!It’s time to ask #WhyTheGap with @stc_india.I nominate @vidya_balan @taapsee @sonakshisinha pic.twitter.com/NTXsJOiiUP
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 20, 2019
वर्कफ्रंट की बात करें तो बीते शुक्रवार को अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. तो वहीं बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा हैं. यही वजह है कि फिल्म ने 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली हैं.