अक्षय कुमार लाए हैं 'लक्ष्मी बम', बॉक्स ऑफिस पर है धमाके का इरादा!
अक्षय कुमार (Photo Credits: Twitter)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपने कई सारे फिल्म प्रोजेक्ट्स को लेकर इन दिनों काफी व्यस्त चल रहे हैं. एक तरफ जहां उनकी फिल्म 'गुड न्यूज' (Good News) और 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) को लेकर काम जोरों पर चल रहा है उन्होंने आज अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है. उनकी इस फिल्म का नाम है 'लक्ष्मी बम' (Laxmmi Bomb). अक्षय ने इस फिल्म के बारे में जानकारी शेयर करते हुए ट्विटर पर इस फिल्म से अपना पहला पोस्टर भी शेयर किया है.

अक्षय ने इस फिल्म के पोस्टर को शेयर करके लिखा, "बॉक्स ऑफिस पर एक धमाकेदार फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में मेरे साथ कियारा आडवाणी (Kiara Advani) नजर आएंगी. ये फिल्म 5 जून, 2020 में रिलीज होगी."

गौरतलब है कि अक्षय फिल्म 'गुड न्यज' में कियारा के साथ काम कर रहे हैं और अब इसी दौरान ये दोनों 'लक्ष्मी बम' में भी एक साथ नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस कर रहे हैं.

अक्षय की पिछली फिल्म 'केसरी' (Kesari) बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई. अब इस फिल्म के बाद वो अन्य कई सारे प्रोजेक्ट्स को लेकर काम कर रहे हैं.