Kesari Song Sanu Kehndi : पंजाबी तड़के से लैस अक्षय कुमार के इस सॉन्ग में दिखा उनका मजेदार अंदाज
अक्षय कुमार (Photo Credits: Youtube)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की फिल्म 'केसरी' (Kesari) का पहला गाना 'सानू केंदी' (Sanu Kendi) आज इसके मेकर्स ने इंटरनेट पर रिलीज कर दिया है. फिल्म के इस गाने को मेकर्स ने ट्विटर और यूट्यूब पर शेयर किया है. फिल्म के गाने में अक्षय कुमार बेहद मजेदार अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही गाने को पुराने दौर में सेट किया गया है और इसे देखकर एक क्लासिक फीलिंग भी आती है.

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर इस गाने को शेयर करके लिखा, "केसरी का पहला गाना सानू केंदी अब रिलीज हो चुका है."

इस गाने में हमें पंजाबी तड़के का अनुभव होता है और साथ ही इसके बोल मजेदार है जो इसे और भी  खास बनाते हैं. इस गाने को ब्रिजेश शांडिल्य और रोमी ने मिलकर गाया है. इसका म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है और इसके बोल कुमार ने लिखे हैं.

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की ये फिल्म सारागढ़ की लड़ाई पर आधारित है. ये कहानी उन सिख सैनिकों को सलाम करती है जिन्होंने अपने जोश और बहादुरी के बलबूते 10,000 अफगान सैनिकों का सामना करके उन्हें मात दी. इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. ये फिल्म 21 मार्च, 2019 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.