Makar Sankranti 2019: अक्षय कुमार ने बेटी नितारा को सिखाई पतंग उड़ाने की कला, Video Viral
अक्षय कुमार और नितारा कुमार (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं. मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के इस त्यौहार पर अक्षय अपनी बेटी नितारा कुमार के साथ पतंग उड़ाते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखने को मिला है जिसमें अक्षय छत पर पतंग उड़ा रहे थे तो वहीं नितारा (Nitara) उनकी मदद कर रही हैं. वीडियो के अंत में नितारा भी पतंग की डोर पकड़कर अपने पापा से इसे उड़ाना सीख रही हैं.

इस वीडियो को अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करके अक्षय ने लिखा, "मिलिए डैडी की छोटी हेल्पर से. अपने पिता और बेटी की इस हर साल की प्रथा को जारी रखते हुए आसमान में पतंग उड़ा रहे हैं. सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं."

बात करें फिल्मों की तो अक्षय इन दिनों फिल्म 'केसरी: द बैटल ऑफ सारागढ़ी' पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म के साथ ही उनकी फिल्म 'हाउसफुल 4', 'मिशन मंगल' और 'सूर्यवंशी' पर भी काम जोरों शोरों से चल रहा है.