अब अक्षय कुमार की नई फिल्म 'लक्ष्मी बम' पर विवाद, निर्देशक ने लगाए ये संगीन आरोप
अक्षय कुमार (Photo Credits: Instagram)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों एक के बाद विवादों से घिरते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में उनकी कैनेडियन नागरिकता (Canadian Citizenship) को लेकर सवाल खड़े किए गए जिसके बाद उन्होंने ट्विटर पर अपनी सफाई पेश की. अब ये विवाद ठीक से ठंडा हुआ भी नहीं था कि उनकी आगामी फिल्म 'लक्ष्मी बम' (Laxmmi Bomb) पर नया विवाद सामने आया है.

दरअसल, बीते दिनों 18 मई को अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'लक्ष्मी बम' की घोषणा की. फिल्म से अक्षय का पोस्टर शेयर करके बताया गया कि ये फिल्म 5 जून, 2020 को रिलीज होगी." अब अक्षय की इस फिल्म की घोषणा के बाद इसके निर्देशक राघव लॉरेंस (Raghav Lawrence) काफी नाराज हैं. उन्होंने अब इस प्रोजेक्ट से इस्तीफा देने का फैसला भी कर लिया है.

राघव ने ट्विटर पर अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को टैग करके लिखा, "प्रिय दोस्तों..!! आज के जमाने में पैसा और शोहरत से ज्यादा आत्मा-सम्मान भी एक व्यक्ति के चरित्र के लिए बेहद जरूरी होता है. इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं लक्ष्मी बम (कंचना का हिंदी रीमेक) इस प्रोजेक्ट से इस्तीफा दूं."

राघव ने ट्विटर पर पूरी बात बताते हुए कहा, "फिल्म 'लक्ष्मी बम' का पहला पोस्टर (first poster) मेरी जानकारी और बिना मुझसे चर्चा किए रिलीज किया गया. इस बात मुझे तीसरे व्यक्ति से पता चली. एक निर्देशक के तौर पर ये बात किसी अन्य व्यक्ति से पता चलना बेहद दुखद है. एक क्रिएटर के तौर पर मैं इसके पोस्टर से भी संतुष्ट नहीं हूं. ये किसी भी निर्देशक के साथ नहीं होना चाहिए. मैं अपनी स्क्रिप्ट नहीं रोकूंगा क्योंकि मैंने इस फिल्म को लेकर कोई अग्रीमेंट नहीं साइन किया है. मैं अक्षय कुमार सर को ये स्क्रिप्ट देने को तैयार हूं क्योंकि मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. इसलिए मैं अक्षय कुमार सर से मिलूंगा और उन्हें ये स्क्रिप्ट दूंगा. इस फिल्म की पूरी टीम को धन्यवाद."

बता दें कि फिल्म में अक्षय के साथ कियारा आडवाणी को लीड रोल में कास्ट किया गया था. इस फिल्म को लेकर राघव द्वारा लगाए गए आरोप के बाद अब तक अक्षय या उनकी टीम का कोई बयान सामने नहीं आया है.