फ़िल्मी परदे पर अपनी देशभक्ति फिल्मों से लोगों की वाहवाही जीतने वाले खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) असल लाइफ में भी लोगों की मदद के लिए हमेशा खड़े रहते हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला है. दरअसल हाल ही में बिहार (Bihar) में आई बाढ़ के चलते काफी लोग प्रभावित हुए हैं. ऐसे में अब खबर है कि छठ पूजा (Chhath Puja) से पहले अक्षय कुमार ने कई बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आग बढाया है. हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक अक्षय कुमार बिहार के 25 बाढ़ प्रभावित परिवारों को चार-चार लाख रुपये के चेक देंगे. जिससे उन्हें कुछ राहत मिल सके.
तो वहीं अक्षय कुमार ने बिहार में आई बाढ़ के बाद कहा कि प्राकृतिक आपदा हमें इस बात का अहसास कराती है कि उसके आगे कुछ भी नहीं है. ऐसे में हमसे जितना हो सके जितना कर सके उतनी हमे उनकी मदद करनी चाहिए. मुझसे जितना हो सका उतना मैंने भी करने की कोशिश की है. लोगों को भी इस मुश्किल से बाहर निकलना होगा.
वर्कफ्रंट की बात करे तो अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. पहले दो दिन में फिल्म ने 40 करोड़ के करीब की कमाई कर ली हैं. आपको बता दे कि फिल्म को क्रिटिक्स से बहुत अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं लेकिन सिनेमाघरों में फिल्म दर्शकों को खींच रही हैं.