अजय देवगन बने स्क्वाड्रन लीडर, फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' से सामने आया ये First Look
अजय देवगन (Photo Credits: Twitter)

Bhuj The Pride of India First Look: अजय देवगन (Ajay Devgn) जहां इन दिनों अपनी पत्नी काजोल के साथ अपनी फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) को लेकर व्यस्त हैं. वहीं उनकी अगली फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' (Bhuj The Pride of India) से उनका फर्स्ट लुक आज इंटरनेट पर शेयर कर दिया गया है. इस फिल्म में अजय एक स्क्वाड्रन लीडर की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में उनका नाम विजय कार्निक (Vijay Karnik) है जिसका निर्देशन अभिषेक दूधिया ने किया है.  इस फिल्म की कहानी को 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध (Indo-Pak War) के बैक ड्रॉप में सेट किया गया है.

फिल्म के निर्देशक ने ट्विटर पर फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "मेरी आनेवाली फिल्म  'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' अजय देवगन सर का स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्निक के किरदार में फर्स्ट लुक शेयर करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. #14Aug2020."

इस फिल्म का निर्माण कर रहे भूषण कुमार ने कहा था कि इस फिल्म के साथ वो एक बहादुरी की कहानी को पेश करने जा रहे हैं ताकि आज की युवा को हमारे सैनिकों के शौर्य के बारे में पता चले. 1971 में भारत की जीत में स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्निक का अहम रोल रहा है. इसलिए अजय देवगन से बेहतर कौन हो सकता है?"

ये भी पढ़ें: Sooryavanshi Teaser: अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और अजय देवगन का पुलिसिया अंदाज कर देगा रोंगटे खड़े, देखें Video

आपको बता दें कि इस फिल्म में अजय के साथ सोनाक्षी सिन्हा, राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) और एमी विर्क (Ammy Virk) लीड रोल में हैं. ये फिल्म 14 अगस्त, 2020 को रिलीज हो रही है.