Golmaal 5: अजय देवगन (Ajay Devgn) की हिट सीरीज 'गोलमाल' (Golmaal) के 5वें पार्ट की घोषणा कर दी गई है. फिल्म के पहले 4 इनस्टॉलमेंट को दर्शकों से बढ़िया रिस्पोंस मिला जिसके बाद अब मेकर्स ने इसके अगले भाग की घोषणा की है. आज अजय ने ट्विटर पर फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के साथ ट्विटर पर अपनी फोटो शेयर करते हुए फैंस को खुशखबरी दी और बताया कि वो 'गोलमाल 5' लेकर आ रहे हैं. ये भी पढ़ें: Tanhaji: The Unsung Warrior: अजय देवगन की 100वीं फिल्म के ट्रेलर लॉन्च से गायब रही पत्नी काजोल, वजह बेहद दिलचस्प
अजय ने ट्विटर पर लिखा, "एक ऐसी फिल्म फ्रैंचाइजी जो हिंदी सिनेमा की सबसे लंबी चलने वाली फ्रैंचाइजी है और ये मेरी सबसे पसंदीदा भी है ! तैयार हो जाये एक हंसी के इस डोज के लिए गोलमाल 5 के साथ."
A film franchise which is not only the longest running one in hindi cinema but also happens to be one of my favourites! Prepare yourself for yet another laugh riot with #GolmaalFive. #RohitShetty @Shibasishsarkar @RelianceEnt @RSPicturez pic.twitter.com/IDvpNb8K6E
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 30, 2019
ये भी पढ़ें: अजय देवगन ने शाहरुख खान को किया विश तो लोगों ने किया ट्रोल, पूछा- काजोल ने अकाउंट हैक किया है क्या?
आपको बता दें कि 'गोलमाल' का पहला पार्ट 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड' साल 2006 में रिलीज किया गया था. 13 साल में अब तक फिल्म के 4 पार्ट रिलीज किये जा चुके हैं और फिल्म को मिले प्यार के चलते अब इसका 5वां पार्ट शूट किया जाएगा.
'गोलमाल 5' की स्टार कास्ट को लेकर कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है. फिलहाल इस फिल्म की अनाउंसमेंट के चलते फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं ट्विटर पर रियेक्ट भी कर रहे हैं.