ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने धूमधाम से मनाया बेटी आराध्या का जन्मदिन, देखें तस्वीरें
ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और आराध्या बच्चन (Photo Credits: Instagram)

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन अब 7 साल हो चुकी हैं. बीते 16 नवंबर को उन्होंने अपने परिवार के साथ अपना 7वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर उनके पापा अभिषेक और मॉम ऐश्वर्या ने फैमिली के साथ पार्टी की और उनके इस स्पेशल डे और को भी खास बना दिया. बच्चन परिवार की लाड़ली बिटिया आराध्या के जन्मदिन पर परिवार ने एक साथ टाइम स्पेंड किया और उन्हें आशीर्वाद भी दिया.

बर्थडे सेलिब्रेशन्स की प्यारी फोटोज को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने लिखा, "7वें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई मेरी प्यारी आराध्या. तुम मेरी जिंदगी हो और मैं तुम्हें बेहद प्यार करती हूं." ऐश्वर्या ने बर्थडे सेलिब्रेशन्स से अभिषेक समेत अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, आराध्या और उनके तमाम दोस्तों के साथ फोटोज को शेयर किया.

फोटोज में ये सभी जमकर एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

💖LOVE YOU ANGEL AARADHYA💖Happiest Birthday my darling😍🥰

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

 

View this post on Instagram

 

💖HAPPY 7th my darling Aaradhya💖🌟

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

आपको बता दें कि आराध्या का जन्मदिन 19 नवंबर 2011 में हुआ था. उनके जन्म से उनके बच्चन फैमिली ने प्यार देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. अपने पेरेंट्स के साथ ही आराध्या अपने दादा अमिताभ बच्चन की भी बेहद करीब हैं.