29 जुलाई को संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपना 60 वां जन्मदिन (Birthday) मनाया. इस खास मौके पर KGF Chapter 2 के मेकर्स ने फिल्म में अधीरा (Adheera) बने संजय दत्त की खतरनाक लुक सामने लाया है. इस तस्वीर को देख संजू बाबा का हर फैन एक्साईटेड हो उठा. इस तस्वीर में संजय दत्त क्रूर विलेन (Villain) नजर आ रहे हैं. ऐसे में अब खुद संजय दत्त ने ही अपने इस किरदार के बारे में बताया है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक संजय दत्त ने कहा है कि फिल्म KGF Chapter 2 में उनका किरदार अधीरा (Adheera) एवेंजर्स (Avengers) के विलेन थानोस (Thanos) जैसा ही होना जा रहा है.
खबर के मुताबिक संजय दत्त ने कहा कि KGF में अधीरा का कैरेक्टर बहुत पॉवरफुल है और अगर आपने एवेंजर्स देखा है और अगर आपने थानोस को देखा है तो अधीरा वैसा ही है. KGF फर्स्ट चैप्टर के अंत में आता है. लेकिन इसमें आके काफी खतरनाक किस्म का कैरेक्टर है और खतरनाक गेटअप है. मैं कुछ इसी तरह किरदार चाहता था. यह भी पढ़े: जन्मदिन विशेष: संजय दत्त ने जेल में रेडियो जॉकी बनकर कैदियों को किया था एंटरटेन, जानें उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें
संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर अधीरा पोस्टर शेयर किया
Thank you 🙏 Truly happy and excited to be a part of #KGF as #Adheera@TheNameIsYash #KGFChapter2 https://t.co/65WazgXaS7
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) July 29, 2019
बात करे फिल्म KGF Chapter 1 की तो अभिनेता यश (Yash) की इस फिल्म को साउथ के साथ बॉलीवुड में जबरदस्त रिस्पांस मिला था. कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की थी. इसका लेखन और निर्देशन प्रशांत नील ने किया था. इसमें यश के अलावा श्रीनिधी शेट्टी, रामचंद्र राजू ने मुख्य किरदार निभाया था.
तो वहीं इसके दूसरे पार्ट को भी प्रशांत नील डायरेक्टर कर रहे हैं. जबकि यश के साथ संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधी शेट्टी मुख्य किरदार में नजर आएंगे.