संजय दत्त (Sanjay Dutt) का जीवन काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. उन्होंने अपने जीवन में कई मुश्किलों का सामना किया है मगर हर कदम पर उनके पिता सुनील दत्त ने उन्हें सपोर्ट किया था. पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'संजू' में संजय दत्त और उनके पिता के खास रिश्ते को दर्शाया गया था. आज संजू बाबा अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस अवसर पर उनकी अपकमिंग फिल्म प्रस्थानम (Prasthanam) का टीजर लांच किया जा सकता है. उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में बताने जा रहे हैं.
1. संजय दत्त की मां और बॉलीवुड एक्ट्रेस नर्गिस ने अपने बेटे के डेब्यू से पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. संजू बाबा ने साल 1981 में 'रॉकी' से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी.
2. संजय दत्त एक ड्रग एडिक्ट भी रह चुके हैं. उनके करियर पर भी इसका गहरा असर पड़ा था. बाद में सुनील दत्त ने अमेरिका के एक नशामुक्ति केंद्र से अपने बेटे का इलाज करवाया.
3. साल 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट्स से जुड़े होने के कारण संजय दत्त को गिरफ्तार किया गया था.
यह भी पढ़ें:- Sadak 2: संजय दत्त देंगे साथ मिलकर आलिया भट्ट करेंगी नकली गुरु का भंडाफोड़
4. संजय दत्त तीन बार शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा का ब्रेन ट्यूमर की वजह से निधन हो गया था. इसके बाद उन्होंने रिया पिल्लै से शादी रचाई मगर बाद में दोनों की राहें अलग हो गई. फिर संजय ने मान्यता से शादी की.
5. जब संजय दत्त जेल में थे, तब वह वहां पर रेडियो जॉकी बनकर कैदियों को एंटरटेन किया करते थे. फिल्म 'संजू' में भी इस बात का जिक्र किया गया है.